बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से कुछ वक्त पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया था। इसके बाद फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आया। सलमान का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फिल्म की और कास्ट का भी एक-एक कर फर्स्ट लुक सामने आया। सलमान के बाद जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, डेजी शाह का लुक भी समने आया। इसके बाद अब रेस 3 से अनिल कपूर का भी फर्स्ट लुक सामने आया है। अनिल ने फिल्म के पोस्टर में गन पकड़ी हुई है।
अनिल कपूर भी इस पोस्टर में बाकी स्टार्स की तरह ब्लैक कपड़ों में नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस फिल्म के हर स्टार के फर्स्ट लुक के साथ गन दिखाई दे रही है।अनिल पोस्टर में ब्लैक गॉगल्स के साथ ग्रेइश-ब्लैक कोर्ट में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर तनाव के साथ वह अपनी गन प्वाइंट कर रहे हैं। सलमान खान ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सलमान ने कैप्शन में लिखा है, ‘शमशेर: भाई जी हमरे बॉस’। बता दें, एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Shamsher: Bhaiji Humre boss . #Race3 #Race3ThisEid @AnilKapoor @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/F11soxP2uI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 25, 2018
इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। खबर ये भी है कि हाल ही में शूटिंग के बीच में फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को गंभीर चोट आ गई। दरअसल, जैकलीन अपने शॉट के बीच में स्क्वैश खेलने लग गई थीं। इस दौरान बॉल सीधा उनकी आंक में आकर लग गई। इसके बाद जैकलीन की आंख से खून बहने लगा। आनन-फानन में जैकलीन को अस्पताल लेजाया गया।
