Race 3 Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार सलमान खान स्टारर ‘Race 3’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। ‘भाईजान’ सलमान अपने फैन्स के लिए ईद के खास मौके पर अपनी ये कास पेशकश लाए हैं। ऐसे में सलमान के चाहनेवालों ने उनकी ये ‘ईदी’ कुबूल की है। वहीं बदले में सलमान को भी अपने खास वर्ग के दर्शकों से भारी-भरकम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नंबर मिला है। जी हां, सलमान की फिल्म के शोज लगातार फुल जा रहे हैं। वहीं भारी संख्या में थिएटर्स में फिल्म देखने पहुंच रहे लोगों अभी भी सीटें बुक करने में खासा मेहनत कर रहे हैं।
सलमान के फिल्म के फर्स्ड डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म में अपने ओपनिंग डे में अन्य फिल्मों के फर्स्ड डे कलेक्शन रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी ‘Race 3’ को लेकर अनुमान लगाए गए थे कि फिल्म अपने पहले दिन में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। वहीं फिल्म ने अपने पहले दिन में 29 करोड़ रुपए की कमाई की। बता दें, पिछले साल सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने भी अपने पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
And #Race3 scores a CENTURY… Crosses cr… Fourth Salman starrer to collect ₹ 100 cr mark in 3 days[#BajrangiBhaijaan, #Sultan, #TigerZindaHai]… Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr. Total: ₹ 106.47 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
इस बार सलमान की फिल्म ने अपने पहले दिन में 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया है। वहीं शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपए की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके चलते सलमान खान की ये फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। सलमान की ‘रेस 3’ ने 106.47 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर फिल्म कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। तरण के ट्वीट के अनुसार सलमान खान की रेस-3 ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया है। दर्शकों के साथ ही बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।
And #Race3 scores a CENTURY… Crosses ? cr… Fourth Salman starrer to collect ₹ 100 cr mark in *3 days* [#BajrangiBhaijaan, #Sultan, #TigerZindaHai]… Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr. Total: ₹ 106.47 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
बता दें, इसी के साथ ही सलमान की ये फिल्म इस साल की टॉप 5 फर्स्ड डे बिग ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ पहले नंबर पर है। दूसरे पायदान पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ है जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन था- 25.1- करोड़ रुपए। तीसरी फिल्म है संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ जिसने अपने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी। चौथे पायदान पर है ‘वीरे दी वेडिंग’। इस फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की। और पांचवी फिल्म है अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ जिसने अपने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की थी।
#Race3 hits the ball out of the park on Day 2 [Sat]… #Eid festivities give MASSIVE BOOST to its biz… Day 3 [Sun] should score BIG NUMBERS yet again… ₹ 100 cr+ weekend on the cards… Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr. Total: ₹ 67.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2018
फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह हैं। रेस 3′ ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ को सैटेलाइट्स राइट्स की कीमतों के मामले में पछाड़ दिया है। रेस-3 के टेलीविजन राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके हैं। यदि फिल्म के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो सकती है।
TOP 5 – 2018
Opening Day biz…
1. #Race3 ₹ 29.17 cr
2. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
3. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
4. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
5. #PadMan ₹ 10.26 cr
India biz.
[Hollywood films not included]— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018

