Race 3 Movie Audience Review: सलमान खान स्टारर ‘रेस-3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शक भी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। फिल्म के क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म समीक्षकों ने रेस-3 को पांच में से चार स्टार दिए हैं। यदि फिल्म के आडियंस रिस्पांस की बात करें तो जिन्होंने ने भी फिल्म को देखा उसे एक्सीलेंट या फिर ब्लॉकबस्टर बताया है। लोग फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, सलमान खान की रेस-3 को मां के साथ देखा, मैं बहुत खुश हूं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म सुपरहिट है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, ‘रेस -3’ मनोरंजन का पूरा मसाला है। सलमान खान एक बैंग के साथ वापस आए हैं। डायलॉग भी कूल हैं मुझे लगता है कि 300 करोड़ में शामिल होने वाली अगली फिल्म है।

वहीं एक अन्य दर्शक ने सोशल मीडिया पर ‘रेस-3’ के बारे में लिखा, ‘रेस 3’ क्या फिल्म है, अभी खत्म हुई मेरी आंखों में आंसू हैं। सलमान खान आप एक सुपरहीरो हो और जैकलीन और एपिक हो। आडियंस का फिल्म को लेकर रिव्यू पॉजिटिव है। लोगों ने फिल्म पैसा वसूल, एंटरटेनमेंट से भरपूर, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह हैं। काइट्स के बाद ‘रेस 3’ बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जिसके शोज़ सुबह 7 बजे से शुरू होंगे। पिछले हफ्ते रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म काला के शोज़ भी कुछ शहरों में सुबह 4 बजे चलाए गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म यदि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है तो वह अपना रूतबा बढ़ाने में एक कदम और आगे बढ़ जाएंगे।

Race 3 Movie Review, Rating and Release Live Updates

फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ‘रेस-3’ ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की कमाई कर सकती है जबकि वीकेंड पर फिल्म  100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ को 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के हाल ही में टेलीविजन राइट्स 130 करोड़ रुपए में बिके थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/