आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ 11 मई को सिनेमाघरों में आ चुकी है। दर्शकों को आलिया भट्ट की फिल्म बहुत पसंद आ रही है। फिल्म में आलिया की मॉम सोनी राजदान भी मौजूद है। आलिया इस फिल्म में ‘सहमत’ का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में ‘सहमत’ की मां आलिया की असल मां यानी सोनी राजदान ही ये किरदार निभा रही हैं। फिल्म क्योंकि दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को पसंद आ रही है इसके चलते ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी मिल रही है। इसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म ने अपने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म ने 11.30 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 6.30 करोड़ रुपए रहा। इसी के चलते फिल्म ने टोटल 39.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म अपने पहले दिन में 5 करोड़ रुपए कमाएगी। लेकिन फिल्म ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया और फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं इस बार वीकेंड ओपनिंग डे को लेकर भी अंदाजे लगाए गए कि फिल्म 30 करोड़ रुपए कमा लेगी। वहीं फिल्म ने एक बार फिर से उम्मीद से ज्यादा कमाई की और राजी ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

इसके चलते ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने राजी के लिए ट्वीट कर लिखा- फेंटेस्टिक ओपनिंग वीकेंड……आलिया स्टार पावर+कमाल की परफॉर्मेंस+ स्ट्रॉन्ग कंटेंट साथ ही ऑफ माउथ पब्लिसिटी भी मिली। जिसने आंकड़ें बढ़ाने में मदद की।

https://www.jansatta.com/entertainment/