आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ 11 मई को रिलीज हुई है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। दर्शकों ने आलिया की फिल्म और उनकी अदाकारी को खूब सराहा। वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी फिल्म देखी और उसमें आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफें कीं। आलिया की फिल्म बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने भी देखी। इस फिल्म को देखकर कंगना रनौत ने भी आलिया की खूब तारीफ की है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में काफी बिजी हैं। एक्ट्रेस ने टाइम निकाल कर आलिया और मेघना गुलजार की फिल्म राजी देखी। सोमवार को मुंबई में सुबर्बन मल्टिप्लैक्स में इस फिल्म को देखने के बाद कंगना ने कहा- ‘मुझे राजी बहुत पसंद आई। मेघना गुलजार ने कमाल का काम किया है। मेरे पास आलिया की परफॉर्मेंस की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं है। वह बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस हैं। मेघना और आलिया ने मुझे फिल्म के लिए इनवाइट किया था। लेकिन मैं उसे अटेंड नहीं कर पाई थी। मैं शूटिंग में बिजी थी। तब मैंने वादा किया कि मैं फिल्म जरूर देखूंगी। मैं आलिया को मुबारकबाद का मेसेज भेजने जा रही हूं। मुझे लगता है कि आलिया एक जाहिर तौर पर एक क्वीन हैं। यह आलिया की दुनिया है और हम वहां जी रहे हैं।’

बता दें, कंगना इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में काफी बिजी हैं। सोमवार को ही अपनी फिल्म को लेकर कंगना ने कन्फर्म किया किया कि उनकी फिल्म इसी साल रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज के डिले पर कंगना ने कहा- जैसा की आपको पता है कि फिल्म की शूटिंग हम स्टार्ट कर चुके हैं। पिछले साल मई से अब तक पूरा एक साल हो चुका है। हम फिल्म को वाराणसी में 5 मई को लॉन्च करेंगे। जून जुलाई में इसे पूरा कर लिया जाएगा। जब आप एक बड़े पैमाने में फिल्म बनाते हैं तो उसे एक से डेढ़ साल पूरा होने में लगता है। इस साल हम फिल्म को रिलीज करेंगे।’