सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ के वैसे तो सारे गाने काफी पॉपुलर रहे हैं। इसमें से एक गाना ‘रातां लंबियां…’ काफी पॉपुलर रहा था। इस गाने में फीमेल वर्जन के लिए आवाज सिंगर असीस कौर (Asees Kaur) ने दिया था। अब बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, जिसकी वजह कोई नया गाना या फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल से शादी कर ली है। उनकी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिंगर असीस कौर का वेडिंग फंक्शन प्राइवेट था। उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। दोनों ने इस साल जनवरी में अपनी सगाई का ऐलान किया था। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें दोनों गुरुद्वारा में बैठे साथ नजर आए थे। ऐसे में अब कपल ने 17 जून की शादी भी रचा ली है। असीस ने एएनआई से कहा कि ‘ये साल उनके लिए काफी बेहतरीन रहा है।’ वो बताती हैं कि उनकी लव स्टोरी की कहानी की शुरुआत हार्टब्रेक गाने पर स्टूडियो सेशन से हुई थी।’
इतना ही नहीं खबरों में कहा ये भी जा रहा है कि असीस और गोल्डी एक-दूसरे को पिछले काफी समय से जानते हैं। दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही असीस कौर की फोटोज
असीस कौर और गोल्डी सोहेल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने दुल्हन के लुक के लिए हल्के पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है। साथ ही सोहेल ने भी मैचिंग शेरवानी कैरी की हुई है। इसमें दोनों का लुक देखते ही बन रहा है। इसमें कपल साथ में बेहद ही प्यारा लग रहा है। फोटोज में कपल के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली है।
शादी के बाद क्या है आगे का प्लान?
इसके साथ ही अगर असीस कौर का शादी के बाद के प्लान के बारे में बात की जाए तो उन्होंने एएनआई से बातचीत में शेयर किया था कि ‘वो शादी के बाद हसबैंड के साथ गोल्डन टेम्पल में मत्था टेकने के लिए जाएंगी। अगले महीने में वो अपने सारे शो कंप्लीट कर लेने के बाद हनीमून पर जाएंगी। उनके सारे शोज लंदन में हैं। शादी के बाद सिंगर का ये पहला शो होगा, जो काफी बड़े पैमाने पर होगा।’