फिल्म रात अकेली है – द बंसल मर्डर्स एक साइलेंट लेकिन बेहद असरदार क्राइम-थ्रिलर है, जो दिखावे से ज़्यादा इंसानी मनोविज्ञान और सामाजिक ढांचे को टटोलती है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म कैसी है, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म की कहानी बंसल परिवार के कुछ सदस्यों के मर्डर हो जाने से शुरू होती है। इस मर्डर केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) को मिलती है। यह मर्डर केस बाहर से जितना सीधा लगता है, अंदर से उतना ही उलझा हुआ है। जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ एक अमीर लेकिन बंद सोच वाला परिवार, उसकी हवेली और वहां छुपे कई अनकहे राज सामने आते हैं। फिर आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय इस फिल्म की रीढ़ है। उनका किरदार न तो हीरो बनता है और न ही भावुक भाषण देता है—वह बस अपने काम में डूबा एक आम इंसान है, जिसकी निजी ज़िंदगी भी उतनी ही टूटी हुई है जितना वह केस सुलझाने की कोशिश कर रहा है। यह सादगी ही उनके अभिनय को खास बनाती है। राधिका आप्टे अपने किरदार में को बड़े ही संतुलन के साथ पेश करती हैं। चित्रांगदा सिंह ने भी कमाल का अभिनय किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी लाजवाब है जिसमें संजय कपूर, रजत कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, दीप्ति नवल और रेवती जैसे स्टार्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड की ये हॉरर सीरीज देख कांप जाएगी रूह, IMDb पर मिली है 8.4 की तगड़ी रेटिंग
फिल्म के डायरेक्शन की तारीफ करनी होगी क्योंकि हनी त्रेहान का डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म का सबसे मजबूत पहलू इसकी रियलिस्टिक ट्रीटमेंट है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी टाइट और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बढ़िया बन पड़ा है।
यह फिल्म सोचने पर मजबूर करने वाली क्राइम-ड्रामा है, जो अंत में शोर नहीं मचाती बल्कि सवाल छोड़ जाती है। यह फिल्म अपने फर्स्ट पार्ट से भी ज्यादा दमदार साबित होती है, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह और उम्मीदें दोनों ही बढ़ जाती हैं। अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय के दम पर यह फिल्म एक सफल मर्डर मिस्ट्री फ्रेंचाइज़ के रूप में उभरने का पूरा वादा करती है। इसके साथ ही यह RSVP और नेटफ्लिक्स की एक और सफल साझेदारी है, जो लस्ट स्टोरीज़ और मिसमैच्ड जैसी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ के बाद प्रभावशाली और दर्शकों से जुड़ने वाला कंटेंट देने की उनकी मजबूत पहचान को और पुख्ता करती है। हम इस फिल्म को 3.5 स्टार्स देते हैं। इसका पहला पार्ट 2020 में आया था और 5 साल बाद दूसरा पार्ट आया है जो पहले पार्ट से भी बढ़िया है. इस फिल्म में आपको हर सीन में एक नया ट्विस्ट मिलेगा।
