R. Madhavan Birthday Special: आर माधवन के लोग एक्टिंग के अलावा उनकी डिंपल वाली मुस्कान के भी फैन हैं। रहना है तेरे दिल में फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ समेत कई फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। कुछ सालों से लाइमलाइट से दूर आर माधवन पत्नी सरिता माधवन संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। माधवन ने जितनी दिलचस्प फिल्मों में काम किया है, उससे कई ज्यादा रूचिकर उनकी लव स्टोरी है। माधवन को उनकी स्टूडेंट ने क्लास के बाद ही डेट के लिए प्रपोज कर दिया था। जिसके बाद उनकी प्रेम-कहानी परवान चढ़ती गई और एक दिन दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए।
आर. माधवन हमेशा से ही आर्मी को ज्वॉइन कर देश की सेवा करना चाहते थे। जबकि उनके माता-पिता ने उनसे मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का निवेदन किया। इलेक्ट्रानिक्स में डिग्री करने के बाद माधवन ने पूरे देश में कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेज लेना शुरू कर दिया था। एक क्लास के दौरान माधवन की मुलाकात सरिता से हुई थी। वह एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी। साल 1991 में सरिता माधवन की पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास लिया करती थी। इंटरव्यू पास करने के बाद सरिता माधवन को शुक्रिया कहने आई थीं। जिसके बाद सरिता माधवन को डिनर डेट पर भी ले गई थी।
माधवन ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैं कोलापुर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास लिया करता था, उस दौरान मेरी सरिता ने मुलाकात हुई थी। वह एयरलाइनर जॉब के लिए मेरी क्लास लिया करती थी। जब आखिरकार उसकी नौकरी लग गई तो वह मुझे थैंक्स बोलने के लिए डिनर पर ले गई थी। जिसके बाद यह सब शुरू हुआ। सरिता मेरी स्टूडेंट थी और एक दिन वह मुझे डेट के लिए पूछने आई थी। मैं डार्क स्वभाव का इंसान हूं और मुझे लगा कि यही अवसर है। मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी शादी करूंगा ऐसे में मैंने मौके को नहीं जाने दिया और उससे शादी कर ली।”
8 सालों के रिलेशनशिप के बाद माधवन और सरिता 1999 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने तमिल रीति-रिवाजों से शादी की थी। माधवन ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले ही सरिता संग ब्याह रचा लिया था।

