बॉलीवुड एक्टर आर माधवन को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है, उन्हें Film and Television Institute of India (FTII) का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा। इसके अलावा गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में उनके नाम को नामित भी किया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी है। उनकी तरफ से एक्टर को बधाई भी दी गई है और उनके नेतृत्व में फिल्म और टेलीविजन संस्थान के विकास की उम्मीद भी जताई है।
आर माधवन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
ट्वीट कर अनुराग ठाकुर ने लिखा कि एक्टर आर माधवन को दिल से बधाई। उन्हें एफटीआईआई और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मनोनीत होने पर शुभकामनाएं। आपका एक्सपीरियंस, इस संस्थान को समृद्ध करने का काम करेगा। आप के नेतृत्व में संस्थान और नई ऊंचाइयों को छुएगा। अब आर माधवन को ये जिम्मेदारी उस समय देने की तैयारी हो रही है, जब उन्हें हाल ही में रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। ये वो फिल्म थी जिसे खुद माधवन अपने करियर का सबसे बड़ा चैलेंज मानते थे।
जब पीएम मोदी से मिले माधवन
वहीं बीते दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने डिनर आयोजित किया था। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। Louvre Museum में इस डिनर को रखा गया था। ये मुलाकात खास और भी यादगार तब हो गई जब बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) भी पहुंचे। वो भी इस इवेंट का हिस्सा रहे थे। उनकी तरफ से दोनों नेताओं के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी गई थी जो लंबे समय तक वायरल रही।