बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। फिल्म ‘इंग्लिश-विग्लिंश’ से श्रीदेवी बॉलीवुड में कमबैक कराने वाले डायरेक्टर आर बाल्की अभी भी इस बात को स्वीकार करने के लिए नहीं तैयार की अब चांदनी इस दुनिया में नहीं रहीं। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म में आर.बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे की फिल्म में हाउस वाइफ की भूमिका अदा की है। ‘इंग्लिश-विग्लिंश’ एक शशि नाम की महिला की कहानी है, जिसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता है। जिसके कारण उसकी बेटी पैरेंट्स मीटिंग में अपनी मां को ले लाने में शर्मिंदगी महसूस करती है,क्योंकि उसकी मां टीजर से हिंदी में बात करेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर.बाल्की ने कहा, ”मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैंने अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मुझे अभी भी लगता है कि वह मेरे आसपास ही हैं और शाम को मुझे कॉल करेंगी। यह हम सब के लिए चौंकाने जैसा ही है। उनके लिए किसी भी तरह का शोक व्यक्त करना या श्रद्धाजंलि देने का मतलब है कि मैंने यह बात स्वीकार कर ली है। मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं।”
आर.बाल्की के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म ‘चीनी-कम’ थी, और हाल ही में आई फिल्म पैडमैन का निर्देशन किया है। फिल्म पैडमैन को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैडमैन एक सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म है। फिल्म के बारे में बात करते हुए आर.बाल्की ने कहा, ”फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंची जैसी की हमने उम्मीद की थी। गांवों में फिल्म की फ्री में स्क्रीनिंग की गई। लोगों के बीच बातचीत शुरू करने का यह बेहतर तरीका था।” बता दें कि फिल्म ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन का आविष्कार किया था।