मुंबई में धूम-धाम से आयोजित किया गया ’60वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स’। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी चमक से इस अवॉर्ड शो को काफी खास बनाया।

इस अवॉर्ड शो में 2014 के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कई हस्तियों को नवाजा गया। फिल्म ‘क्‍वीन’ के लिए कंगना राणावत को फिल्‍मेफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

कंगना राणावत यहां इस अवॉर्ड शो में मौजूद नहीं थी इसलिए कंगना का यह खास अवॉर्ड उन्हें और कोई नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड ‘दीवा’ रेखा उनके घर पहुंचकर कंगना का अवॉर्ड उन्हें सौप दिया।

चौकाने वाली वात यह रही कि रेखा करीब 3 बजे कंगना के घर पहुंचकर उन्हें फिल्‍मेयर अवॉर्ड और फूल दिया।

कंगना ने बताया कि जब उन्हें रेखा का यह सरप्राइज़ मिला तब वह हैरान हो गई।

उन्होंने कहा: ‘यह बेहद शानदार था, मेरी जिंदगी की अबतक की सबसे बेहतरीन चीज, यह हर अवॉर्ड, हर तारीफ से परे था. जब वह मेरे घर आईं तब मैं अपने दोस्‍तों के साथ थी और उन्‍हें देखकर मैं हैरान रह गई और मैं इससे बहुत प्रभावित हुई।’