टीवी सीरियल कबूल है और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन हो गया है। फेमस अभिनेत्री निशी ने रविवार यानी 18 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। निशी पैरालिसिस अटैक के बाद बीमार चल रही थीं।
जिसके बाद वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते लड़त हार गईं और अब हमारे बीच नहीं रहीं। दो दिन पहले ही उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। निशी अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई हैं। निशी के निधन की जानकारी उनके पति ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है।
चार सालों से चल रहा था इलाज
एक्ट्रेस के पति संजय सिंह ने हाल ही में ईटाइम्स से बात चीत में बताया है कि निशी चार साल से बीमार थीं। 13 फरवरी 2019 में उन्हें पैरालिसिस का पहला अटैक आया था। जिसके बाद 3 फरवरी 2022 को दोबारा अटैक आया था और फिर 24 मई 2022 को उन्हें फिर से तीसरी बार अटैक आया। इस तरह उन्हें एक साल में दो बार स्ट्रोक आया जिसकी वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई थी। हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और वह बाद में डिस्चार्ज हो गईं। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से गले में इंफेक्शन की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। हाल ही में हमने उनका 50वां जन्मदिन भी मनाया था। वह बात नहीं कर सकती थीं लेकिन वह बहुत खुश लग रही थीं। मैंने उनसे उनका पसंदीदा बेसन का लड्डू खाने के लिए कहा था और उन्होंने मेरे कहने पर खाया भी था।
आर्थिक स्थिति हो गई थी खबरा
संजय सिंह ने आगे बताया कि मैं काम नहीं कर सकता था क्योंकि, उन्हें मेरी जरूरत थी। बुरे समय में रमेश तोरानी, गुल खान, सुरभि चंदना और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने हमारी मदद की। हालांकि मुझे अपनी कार और घर बेचना पड़ा था। पिछले दो साल में हमारी सारी बचत खत्म हो गई है। जो था सब कुछ चला गया। मुझे अपना फ्लैट तक गिरवी रखना पड़ा था। मेरी बेटी ने मां की देखभाल के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। अब मेरे पास परिवार कहने के लिए मेरे दो बच्चों के अलावा कोई नहीं है। बता दें निशी ने टीवी के कुछ चर्चित सीरियल जैसे; ‘हिटलर दीदी’, ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज’ और ‘तेनाली रामा’ में काम किया है।