बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान का ‘कैदी नंबर 210’ से एक अटूट रिश्ता है। क्यों सोच में पड़ गए ना…दरअसल यह ‘कैदी नंबर 210’ और कोई नहीं बल्कि खुद सलमान खान ही हैं।

सूत्रों की मानें तो सलमान खान के ‘हिट एंड रन केस’ को लेकर फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम होगा ‘कैदी नंबर 210’।

सलमान खान जब इस केस में जेल गए थे तो वह ‘कैदी नंबर 210’ थे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

PICS: सलमान खान 2002 hit-and-run case में बड़ा खुलासा

हालांकि ‘हिट एंड रन केस’ में अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। ख़बर है कि यह अंतिम फैसला 25 फरवरी को आएगा।