साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिक मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ से लेकर हिंदी तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी पॉपलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। वो अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं। फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है। तभी तो उनके फैंस की निगाहें बस एक्ट्रेस को ही ढूंढती हैं। आज वो भले ही एक सफल अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं मगर इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनकी मां की एक सलाह की वजह से रश्मिका की लाइफ बदल गई।
रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा’ से लाइमलाइट में आई थीं। इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें वो श्रीवल्ली का किरदार निभाकर सभी की फेवरेट हीरोइन बन गईं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मम्मी की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने बताया था कि ‘वो जब छोटी थीं तो उन्हें कोई भी परेशानी होती थी तो वो अक्सर मां के पास जाया करती थीं और वो उनसे कहती थीं कि क्यों रो रही हो? रोना बंद करो। तुमको क्या लगता है जिंदगी की यही सबसे बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है।’
रश्मिका मंदाना ने बताया था कि ‘उनकी मम्मी हमेशा कहती हैं कि चाहे कितना भी क्यों ना परेशान हों लेकिन आपको ये दूसरों को दिखाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि किसी को भी उन परेशानियों से फर्क नहीं पड़ता है। रश्मिका की मम्मी उन परेशानियों से लड़ने की सलाह देती हैं और वो एक्ट्रेस को ये सलाह देती हैं कि दुनिया को बस ये दिखना चाहिए कि सबकुछ ठीक चल रहा है।
पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं रश्मिका
आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना की फिल्मों की चर्चा जितनी होती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ की रही है। वो बीते कुछ समय पहले ही अपने और एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी भी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की और ना ही रिलेशनशिप का ऑफिशियल ऐलान किया है।
इतना ही नहीं एक्ट्रेस एक बार अपनी सगाई भी तोड़ चुकी हैं। वो किसी और के साथ नहीं बल्कि रक्षित शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। ये उन दिनों की बात है जब उन्होंने फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। बहरहाल, अगर रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में नजर आने वाली हैं। इसकी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।