फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश ने अपना जुर्म कबूल किया है। जगदीश को 6 दिसंबर को महिला जूनियर आर्टिस्ट को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
टीवी 8 की रिपोर्ट्स के मुताबिक जगदीश ने महिला जूनियर आर्टिस्ट की पर्सनल फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करना कबूला है। 29 नवंबर को जूनियर आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच में सामने आया था कि जगदीश महिला को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर ली। इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने 6 दिसंबर को जगदीश को गिरफ्तार किया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि जगदीश ने एक्ट्रेस की किसी आदमी के साथ तस्वीरें खींच ली थी, जिन्हें देखकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। अब जगदीश ने अपना गुनाह माना है। जगदीश ने कबूला है कि उसने गलत इरादों से महिला की पर्सनल तस्वीरें खींची थी और वह उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।
जगदीश के मुताबिक उसे महिला का किसी और मर्द के साथ होना बर्दाश्त नहीं हुआ। जगदीश का कहना है कि वह उस महिला के साथ पांच साल से रिलेशन में थे और ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद दोनों अलग हो गए थे। लेकिन उसे किसी और के साथ देखना उसके लिए मुश्किल था। इसी वजह से उसने ये सब किया और लड़की ने आत्महत्या कर ली।