साल 2024 की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा बुलंद कर रखा है। इसने पहले वीकेंड पर इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ही फिल्म हिंदी में सबसे तेज 200 करोड़ का आंकड़ा पर करने वाली भी बन गई है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं, जिनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। वहीं, सुकुमार के कसे हुए निर्देशन की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में आपको फिल्म की हिट के बीच आपको इसके दमदार 5 सीन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में जान फूंकी है और इसे ब्लॉकबस्टर के साथ पैसा वसूल बनाया है। चलिए बताते हैं…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ एक मास एंटरटेनर फिल्म है। इसमें सुकुमार ने एक्शन, इमोशन, ड्रामा और रोमांस तक बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है। फिल्म में एक्शन के साथ सस्पेंस की कोई कमी नहीं है। फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिन्होंने इसमें जान फूंक दी है। उन सीन्स से आप आपनी पलक भी नहीं झपका पाएंगे।
फहाद फासिल को सॉरी बोलने वाला सीन
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की शुरुआत ही शानदार और एक्शन के साथ होती है। इसमें कई टर्निंग प्वॉइंट आते हैं जब आपको फिल्म हंसाती और इमोशनल कर देती है। इसी में से एक सीन फहाद फासिल को सॉरी बोलने वाला है, जो कमाल का है। इसे फिल्म में देखना किसी सरप्राइज तोहफे से कम नहीं है। यहां से फिल्म का ट्विस्ट शुरू होता है। ये सीन किसी की भी नींद उड़ा देगा और पुष्पा राज का फायर अंदाज देखने के लिए मिलता है। इस सीन में अल्लू अर्जुन को फहाद फासिल को सॉरी बोलना होता है, वो इसलिए क्योंकि पहले पार्ट में आपने देखा होगा कि एक्टर ने उनके कपड़े उतरवा दिए थे। लेकिन, एक्टर सॉरी बोलने में बवाल काट जाते हैं।
फहाद फासिल को चैलेंज में हराने वाला सीन
फहाद फासिल को सॉरी बोलने वाला सीन ट्विस्ट से भरा है। यहीं पर अल्लू अर्जुन और फहाद के बीच आमने-सामने की टक्कर होती है और वो एक-दूसरे को चैलेंज देते हैं। कहानी आगे बढ़ती है। लेकिन, भंवर सिंह शेखावत यानि कि फहाद को इसमें अल्लू अर्जुन की चालाकी के आगे हार का सामना करना पड़ता है। फिर, इसके बाद का जो सीन आता है वो कमाल का कॉमिक भरा होता है। दोनों के बीच फाइट नहीं होती है लेकिन, फिर भी दोनों अपने अभिनय और बिना फाइट की दुश्मनी से दर्शकों का दिल जीत जाते हैं। इस सीन को देखना भी एक अलग अनुभव होता है।
‘पुष्पा 2’ की जतारा यात्रा वाला सीन
‘पुष्पा 2’ का अभी तक का सबसे बेहतरीन जतारा यात्रा वाला रहा। जहां पर एक्टर को खुशखबरी मिलती है तो एक्टर साड़ी में देवी के गुस्सैल रूप में उनको खुश करने के लिए जो परफॉर्मेंस देते हैं उसे देखकर आपकी निगाहें थमी की थमी रह जाएंगी। इस सीन में एक्शन, इमोशन, ड्रामा, क्लासिकल डांस और ट्विस्ट सब कुछ देखने के लिए मिलता है। इस सीन में जैसी अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस है और लुक है वो पहले कभी देखने के लिए ही नहीं मिला है। इस सीन ने तो फिल्म में जान ही फूंक दी है।
‘पुष्पा 2’ का शानदार क्लाइमैक्स
सुकुमार का निर्देशन भी काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने इतना बेहतरीन निर्देशन किया है कि फिल्म के हर पहलू को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया है। इसका क्लाइमैक्स तो कमाल का है। ये एक फाइट सीक्वेंस है, जिसमें अल्लू अर्जुन के हाथ पैरों को बांध दिया जाता है और उनकी हत्या की साजिश रची जाती है फिर जो फाइट सीक्वेंस शुरू होता है वो देखना काफी दिलचस्प होता है। इस दौरान एक्टर का विकराल रूप देखने के लिए मिलता है।
पुष्पा राज का फैमिली ड्रामा सीन
‘पुष्पा 2’ को लेकर जैसा कि हमने बताया आपको कि इसमें इमोशन, फैमिली ड्रामा और एक्शन है। ठीक वैसे ही फिल्म का एक सीन और आता है जब फिल्म में ‘पुष्पा राज’ को उसकी फैमिली मिल जाती है और पिता का नाम मिल जाता है। ये बेहद ही इमोशनल कर देने वाला सीन होता है। डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्टिंग तक क्या कमाल की लगती है।
1000 करोड़ के करीब पहुंची ‘पुष्पा 2’
बहरहाल, अगर इसके अलावा ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में पहले वीकेंड 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इंडिया में इसका टोटल कलेक्शन 500 के पार 529 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही हिंदी में फिल्म ने सबसे तेज 200 करोड़ से ज्यादा 300 करोड़ के करीब 287.7 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस खबर के साथ आप ‘पुष्पा 2’ के पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट को भी यहां पढ़ सकते हैं।