South Adda: ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट कन्फर्म, जानिए कब आएगी अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फिल्म
South Adda: साउथ फिल्मों के शौकीन हैं तो इस साल का अंत आपके लिए शानदार होने वाला है, अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। फिल्म का शानदार पोस्टर सामने आया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने हैदराबाद एक बड़े इवेंट में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की। पुष्पराज उर्फ पु्ष्पा 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म की शूटिंग चल रही है और निर्देशक सुकुमार की कोशिश है कि फिल्म को यादगार बनाया जाए। फिल्म के गाने पहले ही छाए हुए हैं और अब फिल्म की एडवांस कमाई की जो रिपोर्ट आई है वो भी चौंकाने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। फिल्म की रिलीज को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैंस उत्साहित हैं। फैंस अल्लू अर्जुन को एक बार फिर पुष्पा के अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं।
साल 2024 के अंत में पुष्पा 2: द रूल रिलीज हो रही है और फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस को लंबे समय से है। फिल्म की रिलीज कई बार टाली गई है जिससे फैंस काफी नाराज हो गए थे। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिका में हैं, फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज़ का म्यूजिक है।

य
यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर: