साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लोगों ने बहुत प्यार दिया। इस मूवी की कहानी के साथ-साथ लोगों ने इसके गानों को भी काफी पसंद किया। फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब पहले पार्ट की सक्सेस के बाद मेकर्स जल्द इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अब मेकर्स उनकी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कुछ बड़ा अपडेट लेकर आने वाले हैं।
जी हां, हाल ही में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। साथ ही यह जानकारी भी दी है कि मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स आज यानी 24 अक्टूबर को एक ग्रैंड नेशनल प्रेस मीट की योजना बना रहे हैं।
प्रेस मीट में मिलेगा बड़ा अपडेट?
‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर गाड़ी के आगे स्वैग के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि फिल्म की ग्रैंड नेशनल प्रेस मीट में निर्माता और सभी वितरक शामिल होंगे, जो 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होने वाली है। ये देखने के बाद फैंस भी इसे लेकर खुश हो गए हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसका इंतजार है। दूसरे ने लिखा कि पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट नहीं लिखी है। एक अन्य ने लिखा कि इंतजार खत्म होने वाला है, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये 1500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ इसी साल 6 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस मूवी में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, फिल्म का संगीत टी सीरीज का है।

सिर्फ इतना ही नहीं, मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने प्री-रिलीज में ही 1,085 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में यह जाहिर है कि लोगों के बीच रिलीज से पहले ही पुष्पा 2 को लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। ऐसे में अब मेकर्स क्या अपडेट लेकर आते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।