तेलुगु सिनेमा की साल 2024 की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) ने रिलीज से पहले ही बवाल काट दिया है। फिल्म को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके पहले मूवी के पोस्टर्स और ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें फिल्म ने अच्छा खासा प्रदर्शन एक ही दिन में किया है। प्री-सेल बुकिंग के पहले ही दिन मूवी ने शानदार कमाई की है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ने क्या कमाल किया है।

दरअसल, Prathyangira US के विरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें अल्लू अर्जुन को साड़ी में एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। पोस्टर को साझा करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म की प्री-सेल बुकिंग की जानकारी दी गई है। इसके साथ कैप्शन लिखा गया है, ‘पुष्पा राज का दबदबा बॉक्स ऑफिस को नए आयाम दे रहा है।’ इसके साथ ही आगे लिखा गया है, ‘एक और दिन, एक और रिकॉर्ड, इतिहास की किताब में दर्ज हो गया।’

‘पुष्पा 2’ की प्री-सेल बुकिंग अभी यूएसए में शुरू हुई है। फिल्म के पोस्टर के साथ ही उस पर इसकी प्री-सेल बुकिंग के आंकड़े भी लिखे गए हैं। इस पर लिखा है कि फिल्म ने सबसे तेज एक मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। जबकि अभी इसकी रिलीज में 15 दिन का वक्त है। इसे जहां इंडिया में 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा वहीं, यूएसएस में 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इंडिया प्री-सेल बुकिंग भी शुरू होनी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यूएसए में फिल्म को लेकर इतना बज़ है तो इंडिया में कितना होगा। इसकी एडवांस बुकिंग में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है और नए रिकॉर्ड्स बनाती है।

फिल्म के बिके डिजिटल राइट्स

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और इसके लिए 275 करोड़ में डील फाइनल हुई है। वहीं, पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि इसकी टीवी राइट्स खरीदने वाला पहला खरीदार पेन स्टूडियोज है।

फहाद फासिल से होगी अल्लू अर्जुन की टक्कर

‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’ की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में फिर से नजर आने वाले हैं। इसमें फहाद फासिल भी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका में दिखेंगे, जो पुष्पा के दुश्मन हैं। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है, जिसकी झलक पहले ही ट्रेलर में देखी जा चुकी है। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। उन्होंने पहले पार्ट का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है।

अगर आप ‘पुष्पा 2’ को थिएटर में नहीं देख पा रहे हैं तो इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म को थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इसके ओटीटी राइट्स पहले ही बिक चुके हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।