अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है और कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ‘दंगल’ जैसी फिल्म को टक्कर दे सकती है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म आमिर खान की मूवी को टक्कर दे पाती है या नहीं। वहीं, सिनेमाघरों के बाद अब दर्शकों को फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसके लिए लोगों को और भी इंतजार करना होगा। चलिए बताते हैं मेकर्स ने क्या कहा।

दरअसल, ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी रिलीज को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। लेकिन, अब मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवीज़ ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है कि इसके लिए अभी दर्शकों को और भी इंतजार करना होगा। मूवी 56 दिनों से पहले किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं की जाएगी।

माइथ्री मूवीज़ मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पुष्पा 2 के ओटीटी रिलीज को लेकर बहुत सारी अफवाहें हैं। अभी आप इसे बड़े पर्दे पर हॉलिडे सीजन में इन्जॉय कीजिए। 56 दिनों से पहले ये किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं आ रही है। ये वाइल्ड फायर है, सिर्फ वर्ल्डवाइड थिएटर्स में।’

‘पुष्पा 2’ ने की इतनी कमाई

बहरहाल, अगर ‘पुष्पा 2’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है और 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं, माइथ्री मूवीज़ मेकर्स की पोस्ट की मानें तो फिल्म वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 2000 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के लिए आगे बढ़ चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों का फायदा मिलेगा। लेकिन, इसके सामने टकराने के लिए एटली कुमार की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आ रही है, जो फुल एक्शन पैक्ड मूवी है। इसे क्रिसमस पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम रोल में है। देखना होगा कि ‘बेबी जॉन’ और ‘पुष्पा 2’ में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि क्लैश पर डायरेक्टर एटली कुमार ने क्या रिएक्शन दिया था? उन्होंने कहा था कि इसे क्लैश का नाम ना दिया जाए।