Pushpa 2 Movie Review, Rating, Box Office Collection Day 1 and Release Highlights: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। ये इस साल 2024 की मच अवेडेट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।
Pushpa 2 Movie Review in Hindi: Read Here
इसी के साथ ही सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। ये उनके करियर के बेहतरीन फिल्मों में से एक हो गई है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था, जिसमें कोविड महामारी के बीच बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको हिलाकर रख दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदी में 55-60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इतना ही नहीं, कइयों का तो ये भी कहना है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 66 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है।
वहीं, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने लगे थे। इसी में से एक एक्टर बालकृष्ण नंदमुरी की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ के डायरेक्टर अनिल रविपुदी ने ‘पुष्पा 2’ की टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने फिल्म को रिलीज से पहले ही मैसिव ब्लॉकबस्टर बता दिया था। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन के लिए इस फिल्म को गेम चेंजर बता दिया। इसकी वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े को ही बदलकर रख दिया है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि मूवी को सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने एक्स पर पोस्ट किया, “उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम देश भर में हर भाषा.. यह एक ुष्पा2 जंगली आग है। इस अविश्वसनीय ऐतिहासिक घटना के लिए @alluarjun garu को बधाई..अविश्वसनीय दृष्टि के लिए @aryasukku को बधाई और @MythriOfficial को बधाई @iamRashmika @ThisIsDSP और पूरी टीम इस विशाल सफलता पर।”
Pushpa 2 के मेकर्स ने थिएटर के बाहर ऑडियंस का रिस्पॉन्स का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग फिल्म को वाइल्ड फायर बताया है।
https://x.com/MythriOfficial/status/1864667592771752155
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के फैंस ने गुरुवार को वडोदरा और जामनगर के मल्टीप्लेक्स में हंगामा किया। इसका कारण था फिल्म की स्क्रीनिंग में देरी हुई थी। फिल्म सुबह 6:20 बजे होनी थी, लेकिन उसमें देरी हुई तो वहां फैंस ने हंगामा कर दिया।
पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के बाद, बॉलीवुड फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने अल्लू अर्जुन और सुकुमार की तारीफ की है।
‘कांगुआ’ के निर्माता जी धनन्जेयन ने एक्स को लिखा और लिखा, “#pushpa2therule एक विशाल व्यावसायिक मनोरंजन फिल्म है और इसमें बड़े पैमाने पर एक्शन दृश्यों की आग है। आइकन स्टार @alluarjun garu एक्शन और अभिनय दोनों में शानदार हैं। भावनात्मक दृश्यों में उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली है। @iamRashmika और #fhadhfaasil भारी समर्थन प्रदान करते हैं।”
ट्विटर पर इस वक्त पुष्पा टू का बज है और तमाम यूजर्स कह रहे हैं कि इस फिल्म के लिए एलन मस्क ने लाइक बटन भी बदल दिया है।
https://x.com/realonlineansh/status/1864566165332213819
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा’ के एक्स अकाउंट से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म के भारत में 60 हजार टिकट बिके हैं।
https://x.com/PushpaMovie/status/1864648861689761997
डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 84.37 करोड़ की कमाई कर ली है। देखते हैं फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।
केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने ‘पुष्पा 2’ का रिव्यू किया और वो अल्लू अर्जुन के फैन हो गए। उन्होंने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की। साथ ही ये भी कहा कि अगर बॉलीवुड में उनको कोई टक्कर दे सकता है तो वो हैं रणबीर कपूर।
https://x.com/kamaalrkhan/status/1864550668067065988
साउथ डायरेक्टर एटली ने भी अब एक पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। उन्होंने लिखा कि अल्लू अर्जुन वाह! सर। इस फिल्म ने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया। आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट था। एक और ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई, सर। सुकुमार भाई को बधाई, कितनी मेहनत है भाई, आपका काम पसंद आया। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। स्पेशल मेंशन रश्मिका मंदाना वाह आपका प्रदर्शन कमाल का है मुझे बहुत पसंद आया। फहाद घातक भाई।
‘पुष्पा 2: द रूल’ जल्द ही थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी दस्तक देगी। ऐसे में मूवी कब और कहां आने वाली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी यहां पढ़ें।
डायरेक्टर या फिल्म निर्माता के लिए किसी फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं होता है। ऊपर से जब वो एक हिट फिल्म हो तो वहां जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यहां पढ़ें 'पुष्पा 2' का पूरा रिव्यू।
पुष्पा 2 के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में बताया है कि फिल्म को शुरू में एक ही फिल्म के रूप में बनाने की योजना थी, लेकिन जब टीम ने फिल्मांकन शुरू किया तो योजना बदल गई। जब हमने शूटिंग शुरू की, तो हमें एहसास हुआ कि हमारे पास जिस तरह का समय है और स्क्रिप्ट की अवधि है, हम कहानी को एक फिल्म में नहीं बता सकते।
‘पुष्पा 2’ को लगातार लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस मूवी ने 1 बजे तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 52.73 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर लिया है।
कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘पुष्पा 2’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के कलाकारों और क्रू को ‘ग्रेट सक्सेस’ की शुभकामनाएं भी दी हैं।
जाने-माने निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिव्यू किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट करते हुए लिखा कि ऑल इंडिया इंडस्ट्री जगत में हिट देने के लिए अल्लू अर्जुन और उनकी टीम को बधाई। अल्लू मेगास्टार हैं। अल्लू अर्जुन 1913 से लेकर अब तक 101 सालों में भारत के सबसे बड़ा और मेगास्टार है, जिस साल भारत में पहली फिल्म बनी थी अरे। पुष्पा 2 वाइल्ड फायर नहीं है..यह वर्ल्ड फायर है।
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ हैदराबाद के आइकॉनिक प्रसाद मल्टीप्लेक्स में जगह बनाने में विफल रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन के बीच बातचीत विफल हो गई, जिसके कारण इसका प्रीमियर रद्द कर दिया गया। अभी इसकी टिकट बुकिंग उपलब्ध नहीं है, जिससे फैंस निराशा हो गए हैं।
कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को लेटर लिखकर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। दरअसल, एसोसिएशन का कहना है कि कानून के मुताबिक कोई भी मूवी सुबह 6 बजे से पहले थिएटर्स में नहीं दिखाई जा सकती। इसके बावजूद भी सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ के शोज सुबह 3 बजे के लिए रखे गए। वहीं, फिल्म के टिकट के दाम भी बढ़ा कर 500, 1000 और 1500 रुपये कर दिए गए। ऐसे में मेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।
‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट हाफ डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का है। इसके फर्स्ट हाफ में ‘पुष्पा द राइज’ के आगे ही कहानी लोगों को देखने को मिलती है। वहीं, स्क्रीन प्ले की बात करें, तो वह थोड़ा सा स्लो भी है, लेकिन मूवी की स्टोरी, कॉमिक टाइमिंग और अल्लू अर्जुन-रश्मिका का रोमांस ने दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा। इसी की वजह से सेकंड हाफ को देखने का भी मजा आएगा। वहीं, अल्लू र्जुन के साथ-साथ फहाद फासिल ने शेखावत के रोल में लाइमलाइट लूट ली है।
‘पुष्पा 2’ की कमाई की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 11 बजे तक 35.02 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में यह मूवी पहले दिन ही लगभग 60 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म को पहले ही कई पायरेसी वेबसाइट और टोरेंट प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब सेंसर बोर्ड ने बहुचर्चित जाथरा सीन पर आपत्ति जताई है, जिसमें अल्लू अर्जुन देवी की तरह कपड़े पहने हुए हैं। बातचीत और 19 मिनट की कट के बाद, फिल्म को आखिरकार रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई। ‘पुष्पा 2’ का सऊदी संस्करण अब 3 घंटे और 1 मिनट का है।
सनी देओल की फिल्म जाट का टीजर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ सिनेमाघरों में एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज किया गया। यूट्यूबर अनमोल जामवाल ने शेयर किया कि सनी देओल को मास ट्रीटमेंट मिल रहा है। यह नार्थ इंडिया में बहुत बड़ा धमाका करेगा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दे दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वाइल्डफायर एंटरटेनर, सभी पुरस्कार अल्लू अर्जुन के लिए रिजर्व्ड हैं, वह शानदार से भी ऊपर हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ पर काम करने वाले डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने इस मूवी के बारे में बात करते हुए ‘कंतारा’ और ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के साथ प्रमुख समानताएं शेयर की हैं। उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में स्टार्स, फिल्म में तकनीशियन एक रीजनल भाषा से हो सकते हैं, लेकिन फिल्म में भावना यूनिवर्सल है, तो यह देश भर में, दुनिया भर में दर्शकों के साथ गूंजेगी। 2021 में ‘पुष्पा’ और ‘कंतारा’ जैसी फिल्मों या ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों के साथ भी यही हुआ। फिल्म में नायक की मुख्य भावना कुछ ऐसी है जो यूनिवर्सल है इसलिए जब आपके पास फिल्म में ऐसी यूनिवर्सल भावनाएं होती हैं तो भाषा मायने नहीं रखती है।
हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस स्थान से विचलित करने वाले सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग एक बच्चे को CPR देते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।
एक्टर केआरके ने सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2’ का रिव्यू किया है। उन्होंने लिखा कि मैं ‘पुष्पा 2’ को साउथ स्टाइल की मसाला फिल्म की तरह देखने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं है। यह इंटरवल तक एक शानदार फिल्म है. जिसमें आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की असाधारण मेगा शानदार एक्टिंग है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि निर्देशक सुकुमार ने क्या बनाया है। निर्देशक और अभिनेता दोनों को सलाम।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ एक अजेय, अविश्वसनीय, अभूतपूर्व ब्लॉकबस्टर है। अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। सुकुमार ने कमाल कर दिया और हाउव।