Pushpa 2 Movie Review, Rating, Box Office Collection Day 1 and Release Highlights: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिया गया है। ये इस साल 2024 की मच अवेडेट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है। इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।

Pushpa 2 Movie Review in Hindi: Read Here

इसी के साथ ही सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। ये उनके करियर के बेहतरीन फिल्मों में से एक हो गई है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था, जिसमें कोविड महामारी के बीच बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको हिलाकर रख दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदी में 55-60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इतना ही नहीं, कइयों का तो ये भी कहना है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 66 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है।

Pushpa 2 BO Prediction: ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, पहले दिन ‘जवान’ को दे सकती है टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

वहीं, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने लगे थे। इसी में से एक एक्टर बालकृष्ण नंदमुरी की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ के डायरेक्टर अनिल रविपुदी ने ‘पुष्पा 2’ की टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने फिल्म को रिलीज से पहले ही मैसिव ब्लॉकबस्टर बता दिया था। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन के लिए इस फिल्म को गेम चेंजर बता दिया। इसकी वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े को ही बदलकर रख दिया है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां जान लीजिए कि मूवी को सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

Pushpa 2 The Rule Review: मास एंटरटेनर है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, एक्शन, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का है फुल पैकेज, क्लाइमैक्स देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

Live Updates
08:55 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: लोगों को पसंद आया फर्स्ट पार्ट

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा कि पुष्पा 2 का पहला भाग शानदार है, लेकिन दूसरा भाग उतना शानदार नहीं है, जिसमें बी2बी एक्शन ब्लॉक और गाने राइटिंग पर हावी हैं। ब्लॉकबस्टर।

08:53 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: अल्लू अर्जुन ने फैन्स के साथ देखी ‘पुष्पा 2’

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को फैंस के साथ देखा है। ऑनलाइन एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को फैंस के साथ फिल्म देखते हुए देखा जा सकता है। ‘पुष्पा 2’ में जथारा सीक्वेंस पर पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखकर वह मुस्कुराते हुए नजर आए।

08:25 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: ‘पुष्पा 2’ रिलीज के दो घंटे में कमा डाले 21 करोड़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में मूवी के रिलीज के बाद दो घंटे के कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। सैकनिल्क की शुरुआती दो घंटे की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने 21.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि, अभी पूरा दिन बाकी है। देखना होगा कि फर्स्ट डे फिल्म कितना कलेक्शन करती है और किसका रिकॉर्ड तोड़ती है।

07:56 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले बुधवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए गए थे, जहां उन्हें देखने के लिए थिएटर के बाहर लोग जमा हो गए और ऐसी होड़ मची की हड़कंप मच गया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

07:45 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: पुष्पा द रूल रिलीज होते ही रश्मिका मंदाना ने लिखा नोट

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और फिल्म के सेट से प्रमोशन की कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पुष्पा 2 कल रिलीज हो रही है और अभी मैं भावनाओं से अभिभूत हूं। खुद को इस टीम और फिल्म के लिए इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ देखना दिलचस्प है। इससे पहले मैंने कभी किसी फिल्म को अपनी भावनाओं को प्रभावित नहीं करने दिया और आज रिलीज की पूर्व संध्या पर मैं ऐसी भावनाओं को महसूस कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी किसी फिल्म के लिए महसूस नहीं की थी।

07:42 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: विजयबालन ने की फहाद फासिल के अभिनय की तारीफ

इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने ‘पुष्पा 2’ को अच्छा रिव्यू दिया है। उन्होंने अपने रिव्यू में लिखा है कि शानदार अल्लू अर्जुन ने अपने अभिनय से पूरा शो चुरा लिया है। वहीं, पुष्पा 2 द रूल को फहाद फासिल का भरपूर समर्थन मिला है, जो अपने अभिनय के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। रश्मिका मंदाना ने आवश्यक स्वाद जोड़ा है।

07:38 (IST) 5 Dec 2024
Pushpa 2 Movie Review Live: सुकुमार कैसे को आया दो पार्ट में फिल्म बनाने का आईडिया

‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने बताया कि वह ‘पुष्पा’ को एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स के सीईओ चेरी ने उन्हें इसे दो पार्ट में बनाने का आईडिया दिया। ऐसे में इसका पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ ही मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही, जो दिखाती है कि निर्माताओं के लिए यह विचार कितना कारगर रहा।