Pushpa 2: The Rule Review in Hindi: पुष्पा 2: द रूल बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और पुष्पा राज के अवतार में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन दिल और दिमाग पर छा चुके हैं। पुष्पा 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी, पुष्पा राज अब लाल चंदन का बड़ा स्मगलर बन चुका है मगर जब आदमी का काम बड़ा होता है तो दुश्मन भी बढ़ते हैं। वैसे भी भंवर सिंह शेखावत यानी कि फवाद फासिल तो पहले से ही पुष्पा से बदला लेने के लिए तैयार बैठा है। पुष्पा राज की उसके दुश्मनों से भिड़ंत काफी दमदार है और उसे देखने के लिए आपको बड़े पर्दे का रुख करना होगा।

पुष्पा 2 एक मास एंटरटेनर फिल्म है, जिसे थियेटर में देखने में ही मजा आएगा। निर्देशक सुकुमार ने इस बात की पूरी कोशिश की है कि कहीं पर भी आप बोर न हों, 3 घंटे 15 मिनट लंबी ये फिल्म कहीं भी बोझिल नहीं है और आपके एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखती है। एक्टिंग की बात करें तो पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन छा गए हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि आप अल्लू अर्जुन को देख रहे हैं, वो सिर्फ और सिर्फ पुष्पा ही लगते हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन की कॉमिक टाइमिंग शानदार है और पूरी फिल्म में आपको कई बार ताली और सीटी बजाने का मौका मिलेगा। रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के रोल में जंचती हैं, उनका किरदार भी आपको याद रह जाएगा। फिल्म का हीरो जबरदस्त है तो विलेन भी कम नहीं है। पुलिसवाले के रोल में फहाद फासिल ने जान डाल दी है। जगदीश प्रताप भंडारी, जगपत बाबू और सौरभ सचदेवा का काम भी कमाल का है।

निर्देशन की बात करें तो सुकुमार ने हर सीन पर कमाल किया है। फिल्म का कोई भी सीन फालतू नहीं लगता है। उन्होंने पूरी कोशिश की है कि पुष्पा का स्वैग पूरी फिल्म में बरकरार रहे। उन्होंने फिल्म की राइटिंग भी की है और फिल्म लंबी होने के बावजूद क्रिस्प लगती है। फर्स्ट हाफ में जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का रोमांस दिखेगा वहीं सेकेंड हाफ में आपको पुष्पा राज का एक्शन दिखेगा।

Pushpa 2 Online Leak: रिलीज के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’, इन वेबसाइट पर आई अल्लू अर्जुन की फिल्म

गानों की बात करें तो यहां मेकर्स मात खा गए हैं। फिल्म का कोई भी गाना ऐसा नहीं है जिसे आप याद रख सकें। पहली फिल्म के गाने सामी सामी और ऊ अंटावा ऐसे थे जो लंबे समय तक हिट रहें, मगर इस फिल्म के गाने और कोरियोग्राफी दोनों ही औसत है।

पुष्पा एक मास एंटरटेनर फिल्म है और इसे बड़े पर्दे पर देखने में ही मजा है। तो अगर आप सिर्फ एंटरटेनमेंट चाहते हैं और बिना लॉजिक के फिल्म देख सकते हैं तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 थियेटर्स में देखिए।