Pushpa 2 Movie Quick Review in Hindi: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है, जिसकी रिलीज का दर्शकों को पिछले 3 सालों से इंतजार है। 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के इस सीक्वल को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एडवांस बुकिंग में ना केवल देश में बल्कि विदेश में झंडे गाड़ दिए हैं और कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसी बीच अब फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर फैंस जहां इसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं वहीं, कुछ क्रिटिक्स सेलेब्स ने फिल्म को एक दिन पहले ही स्पेशल स्क्रीनिंग में देख लिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि फिल्म को लेकर फर्स्ट रिव्यू कैसे आ रहे हैं।
खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले उमैर संधू ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फर्स्ट रिव्यू दिया है। उन्होंने अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। उमैर ने इसे फुल पैसा वसूल फिल्म बताया है और 5 में से 4 स्टार भी दिए हैं। इसके साथ ही उमैर ने अपनी पोस्ट में स्टार्स की परफॉर्मेंस को लेकर लिखा कि अल्लू अर्जुन सुपरफॉर्म में हैं। वो साउथ के बड़े स्टार हैं और हिंदी में भी उनकी अच्छा खासा फैन बेस है। क्रिटिक के अनुसार, एक्टर ने फिल्म में अपने मैसी अवतार से काफी इंप्रैस किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर के लुक को लेकर भी कहा कि वो काफी डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म में कैसा है एक्शन और अन्य स्टार्स की परफॉर्मेंस
इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स के साथ अन्य एक्टर्स की एक्टिंग और एक्शन के बारे में उमैर ने बताया कि फिल्म का एक्शन टॉप क्लास का है। वहीं, कॉमिक टाइमिंग स्पॉट ऑन है। उन्होंने इस मूवी में स्टार्स की परफॉर्मेंस को अवॉर्ड विनिंग बताया है। रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि एक्ट्रेस ने फिल्म में कमाल का काम किया है। लेकिन, मूवी को उन्होंने फहाद फासिल बिलॉन्गिंग बता दिया है।
उमैर ने फहाद की एक्टिंग को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्म में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। क्रिटिक ने ‘पुष्पा 2’ के क्लाइमैक्स को इसकी USP बताया है। वहीं, उन्होंने कहा कि इसका इंटरवल और भी कमाल का है। क्रिटिकि की मानें तो इसके पहले इंडियन सिनेमा में इस तरह की फिल्में देखने के लिए नहीं मिली। इसे उन्होंने एक क्लासी मसाला फिल्म बताया है। इतना ही नहीं, फिल्म के गानों और म्यूजिक ट्रैक की भी जमकर तारीफ की। इसका म्यूजिक ट्रैक देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। अंत में क्रिटिक ने सुकुमार के निर्देशन की जमकर तारीफ की कि उन्होंने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार परफॉर्मेंस को शानदार तरीके से स्क्रीन पर दिखाया और वो स्क्रीन पर अपनी कहानी कहने में सफल रहे।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया 100 करोड़ का कलेक्शन
बहरहाल, ‘पुष्पा 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और एडवांस बुकिंग में कमाई के मामले में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, भारत में भी इसकी कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 79 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस मंगलवार तक एडवांस बुकिंग में कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म गुरुवार तक रिलीज से पहले 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर सकती है। खैर देखना होगा कि फिल्म कितना कलेक्शन एडवांस बुकिंग में करती है और फर्स्ट डे ये बॉक्स ऑफिस पर किसका रिकॉर्ड तोड़ती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इसके अलावा अगर ‘पुष्पा 2’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ के आगे की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है। फिल्म में रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन की वाइफ के रोल में हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन का मुकाबला फहाद फासिल से होने वाला है, जो कि पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और एक्टर से बदले की आग में तड़प रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ एडवांस बुकिंग में झंडा गाड़ दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, भारत में भी इसकी कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। ऐसे में पहले दिन फिल्म की कमाई के बारे में यहां पढ़ें।