Pushpa 2 Item Song Sreeleela Fees: साल 2024 की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसे 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके पहले पार्ट को साल 2021 में रिलीज किया गया था, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में सामंथा का एक आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ था। गाने ने काफी बवाल मचाया था। इसके लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ की फीस भी ली थी। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ में श्रीलीला ने उन्हें रिप्लेस किया है और वो आइटम नंबर करते हुए नजर आने वाली हैं। इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है। इसी बीच अब खुलासा हो रहा है कि एक्ट्रेस को इस सॉन्ग के लिए सामंथा से काफी कम फीस मिली है। चलिए बताते हैं उन्हें इसके लिए कितनी रकम मिली है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर के लिए श्रीलीला को सामंथा के मुकाबले 60 प्रतिशत कम फीस मिली है। खबर में बताया जा रहा है कि जहां सामंथा को ‘ऊ अंटावा’ के लिए 5 करोड़ मिले थे वहीं, साउथ की इस ब्यूटी क्वीन को सीक्वेल में आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ रुपए बतौर फीस मिली है, जो कि सामंथा के मुकाबले 60 प्रतिशत कम है। श्रीलीला फिल्म में अपने आइटम सॉन्ग और फीस को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फीस को लेकर साउथ एक्ट्रेस की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। उनके गाने के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अपनी चहेती अभिनेत्री को लेकर पर्दे पर अल्लू अर्जुन के साथ देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में देखना होगा कि वो सामंथा को अपने गाने से पीछे कर पाती हैं या नहीं।

श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी को किया गया था अप्रोच

गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर को लेकर मीडिया में काफी खबरें रही थीं कि मेकर्स ने इसके लिए श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी को अप्रोच किया था। हालांकि, तृप्ति से किन्हीं वजहों से बात नहीं बनी तो मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ की हिट के बाद श्रद्धा को अप्रोच किया था लेकिन, बात यहां भी नहीं बनी। एबीपी न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर ने इस गाने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद श्रीलीला को गाने में कास्ट किया गया था।

आपको बता दें कि श्रीलीला को आखिरी बार फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में देखा गया था। इसमें वो महेश बाबू के साथ नजर आई थीं। इसमें महेश बाबू के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी। खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए श्रीलीला ने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ के अलावा श्रीलीला Mass Jathara, ‘रॉबिन हुड’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसकी शूटिंग जारी है।

श्रीलीला साउथ की ब्यूटी क्वीन हैं। वो ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरने वाली हैं। श्रीलीला एक्टिंग के साथ-साथ MBBS भी हैं। उनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।