अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मूवी की एडवांस बुकिंग की रफ्तार कमाल की है, जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है। एडवांस बुकिंग में फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा टच करने के लिए आगे बढ रही है। वहीं, डायरेक्टर सुकुमार और इसके स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। मूवी का प्रमोशन हैदराबाद में चल रहा है। ऐसे में सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर कुछ ऐसी बातं कह दी हैं कि एक्टर भावुक हो गए हैं। निर्देशक ने बताया कि जब वो अल्लू अर्जुन के पास ‘पुष्पा’ लेकर गए थे तो उनके पास इसकी कहानी नहीं थी सिर्फ एक आइडिया था। चलिए बताते हैं सुकुमार ने क्या कुछ कहा।
डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन को पहली बार साथ में फिल्म ‘आर्या’ के जरिए काम करते हुए देखा गया था। ये फिल्म ‘पुष्पा’ डायरेक्टर की पहली फिल्म थी। सुकुमार ने इस फिल्म को अल्लू अर्जुन को तब ऑफर की थी जब उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था। उस समय में सुकुमार ने उन पर भरोसा किया था और एक हिट फिल्म दी थी, जहां से अल्लू अर्जुन का करियर चल पड़ा। इसके बाद इस जोड़ी ने इंडस्ट्री कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। उसी में से एक ‘पुष्पा-1’ और ‘पुष्पा 2’ है।
ऐसे में अब डायरेक्टर सुकुमार ने ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ की। सुकुमार ने इस दौरान कहा कि उन्होंने ‘आर्या’ के समय से ही एक कलाकार के तौर पर उनकी ग्रोथ देखी है। डायरेक्टर ने अपने बॉन्ड के बारे में कहा कि ये क्रिएटिव एनर्जी की वजह से है। निर्देशक बताते हैं कि अल्लू अर्जुन शूटिंग के समय छोटी से छोटी चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं। फिर चाहे वो उनकी परफॉर्मेंस हो, एक्सप्रेशन हो या फिर उनकी आवाज। वो हर चीज को परफेक्ट चाहते हैं। सुकुमार ने कहा कि उन्होंने उनके साथ ये फिल्म इसलिए की थी क्योंकि वो उनसे प्यार करते हैं।
इतना ही नहीं, सुकुमार ने आगे ‘पुष्पा’ के लेकर बताया कि जब वो अल्लू अर्जुन के पास इस फिल्म को लेकर गए थे तो उनके पास कहानी नहीं थी। उनको कुछ सीन्स और किरदार के बारे में पता था कि वो कैसे होंगे। उनके पास केवल इसका आइडिया था। सुकुमार ने कहा कि उनके पास भले ही फिल्म की कहानी नहीं थी लेकिन, एक्टर के भरोसे, एनर्जी और हर सीन में उनके एक्सप्रेशन ने फिल्म को बेहतरीन बना दिया। डायरेक्टर कहते हैं कि वो उनके भरोसे कुछ भी कर सकते हैं।
अल्लू अर्जुन की आंखों में आए आंसू
इसके अलावा डायरेक्टर सुकुमार ने कुछ ऐसा कह दिया कि अल्लू अर्जुन की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि सिनेमा उनकी दुनिया है और कोई उस दुनिया को रोशन करने, आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ लगा दे वो बहुत स्पेशल है। सुकुमार अल्लू अर्जुन के लिए कहते हैं कि ये ना तो सिनेमा के बारे में है और ना ही राइटिंग के। इसे उन्होंने ‘पुष्पा’ यानी की अल्लू अर्जुन के लिए प्यार बताया है। इसे सुनने के बाद एक्टर की आंखों में आंसू आ गए।
‘पुष्पा 3’ को लेकर क्या बोले सुकुमार?
इसके साथ ही अंत में डायरेक्टर सुकुमार ने ‘पुष्पा’ के तीसरे पार्ट को लेकर भी हिंट दिया। उन्होंने प्रमोशनल इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ के लिए अपने करियर के कीमती तीन साल दिए। अगर वो फिर से इतना ही समय उन्हें देने के लिए तैयार हैं तो वो ‘पुष्पा 3’ जरूर करेंगे।
अल्लू अर्जुन के बारे में इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसी के साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं, जिसमें इसने गर्दा ही उड़ा दिया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में भारत में भी मूवी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पढ़िए रिपोर्ट।