Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 5: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया है। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की। वहीं, पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर इसका डंका भी खूब बजा है। ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा है। चार दिनों में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। यही नहीं, हिंदी में सबसे तेज 200 करोड़ से ज्यादा करने वाली फिल्म का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लेकिन, पांचवे दिन इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वीक डेज का पहला ही दिन फिल्म के लिए कुछ खास साबित नहीं हो पाया है।
सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो हर दिन के मुकाबले ‘पुष्पा 2’ की कमाई पांचवे दिन आधी रह गई। इसकी कमाई में पहले सोमवार को 54.56 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। इसी रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले सोमवार को 64.1 करोड़ का बिजनेस किया है। इसमें हिंदी में 46 करोड़, तेलुगु में 14 करोड़, तमिल में 3 करोड़, कन्नड़ में 0.5 करोड़ और मलयालम में 0.6 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की पूरी संभावना है।
इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ के अन्य दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 164.25 करोड़ की कमाई के साथ ही खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़ और चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, इसकी कुल कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पांच दिनों में 593.1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसमें हिंदी में 331.7 करोड़, तेलुगु में 211.7 करोड़, तमिल में 34.45 करोड़, कन्नड़ में 4.05 करोड़ और मलयालम में 11.2 करोड़ का बिजनेस किया है।
क्या 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी ‘पुष्पा 2’?
इसके अलावा अगर ‘पुष्पा 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 880 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि पहले वीकेंड पर फिल्म ने 800 करोड़ की कमाई का आंकड़ा टच कर लिया था लेकिन, सोमवार की कमाई के बाद फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में आई गिरावट को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वीक डेज में इसकी कमाई में और भी गिरावट आ सकती है। ऐसे में वीक डेज में 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारना फिल्म के लिए मुश्किल साबित हो सकता है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड में एक बार फिर से इसकी कमाई में उछाल देखने के लिए मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों और वीकेंड में कैसा परफॉर्म करती है।
इन फिल्मों को पछाड़ने में फेल हुई ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ ने पहले सोमवार की कमाई के मामले में ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। इसने पांचवे दिन 58.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और हिंदी में 29.5 करोड़ कमाए थे। लेकिन, ये ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई, जिसने पहले सोमवार को 80 करोड़ का बिजनेस किया था। हिंदी में इस फिल्म ने 40.2 करोड़ कमाए थे।
‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप इसके बारे में ये खबर भी पढ़ सकते हैं कि ये हिट हुई या फिर फ्लॉप। इसके साथ ही आप स्टारकास्ट की फीस के बारे में भी जान सकते हैं।