Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले को लेकर विवादों में बरकरार हैं। इस सिलसिले में एक्टर से बीते दिन ही पूछताछ की गई। इसकी वजह से एक्टर को एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ा था। भगदड़ में महिला की जान चली गई थी और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और वेंटिलेशन पर था। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद अस्पताल पहुंचे और बच्चे का हाल जाना। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है और अब वो वेंटिलेशन से बाहर आ चुका है और खुद सांस ले रहा है।

दरअसल, संध्या थिएटर में घायल हुआ बच्चा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है और वेंटिलेशन पर था। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। ऐसे में जब उसे होश आया तो बच्चे से मिलने के लिए खुद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद अस्पताल पहुंचे और उससे मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने डॉक्टर्स से बात की और ये जानकर खुश हुए कि बच्चा धीरे-धीरे ठीक हो रहा है और अब खुद से सांस ले सकता है।

अल्लू अरविंद ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। पीटीआई से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो बच्चे की हालत के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम संतुष्ट हैं कि बच्चा रिकवरी कर रहा है। पहले वो वेंटिलेशन पर था लेकिन, अब वो वेंटिलेशन से हटा दिया गया है और इससे बाहर आने के बाद अब वो खुद से सांस ले रहा है। डॉक्टर ने कहा ये अच्छे साइन हैं। वो जल्द ही रिकवर कर लेगा। मैं आशा करता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएगा और हमारे साथ चलेगा।’

फिल्म इंडस्ट्री से मिलेंगे सीएम रेवंत रेड्डी

इतना ही नहीं, तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन के चेरमेन और फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू कहा कि तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से मुलाकात करेंगे। इसके लिए उन्होंने कल यानी कि 26 दिसंबर के लिए अप्वॉइंटमेंट दिया है। वो पूरी फिल्म इंडस्ट्री से मिलकर बात करेंगे। इसमें दिल राजू ने कहा कि वो तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन और सरकार के बीच एक ब्रिज की भूमिका को निभाएंगे। हैदराबाद में सभी लोग इस मीटिंग को अटेंड करेंगे।

2 करोड़ देने का किया ऐलान

इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन के पिता ने आगे कहा कि वो बच्चे और उसके परिवार को सपोर्ट करना चाहते हैं। परिवार की मदद के लिए उन्होंने 2 करोड़ की राशि देने का फैसला किया है। इसके पहले अल्लू अर्जुन ने एक करोड़ रुपए दिए थे और 50 लाख फिल्म के प्रोड्यूसर्स की ओर से मिले थे। वहीं, 50 लाख डायरेक्टर ने दिए थे। यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है।

फिल्म ने किया 1600 करोड़ का आंकड़ा पार

आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसका दुनियाभर में डंका बज रहा है। माना जा रहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर की लॉन्ग छुट्टियों का फिल्म को फायदा मिल सकता है और ये ‘दंगल’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है, जिसके बाद भारत की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। इंडिया में फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ का 1000 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है। इसके साथ ही मूवी ने वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

अल्लू अर्जुन से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप इसके बारे में भी पढ़ सकते हैं कि भगदड़ मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक्टर पर पुलिस का अपमान करने का आरोप लगा है। ‘पुष्पा 2’ एक सीन को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।