साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘पुष्पा’ के सीक्वल में एक्टर फहाद फासिल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं और दोनों के बीच जमकर बवाल मचने वाला है। इसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) भी अहम रोल में दिखाई देंगी। इसके साथ ही फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए सामंथा की जगह कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ चुका है। ऐसे में अब खबर है कि ‘स्त्री’ का जलवा देखने के लिए मिल सकता है।

123तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ में ‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की एंट्री हो सकती है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के नाम की काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में अगर वो ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों में नजर आती हैं तो फैंस उन्हें देखकर काफी खुश होंगे। हालांकि, अभी मेकर्स ने इस पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना होगा। अगर वो इस फिल्म में नजर आती हैं तो ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

गौरतलब है कि फिल्म ‘पुष्पा’ में साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने आइटम नंबर ‘ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा’ पर धांसू परफॉर्मेंस दी थी। उनका ये गाना काफी वायरल हुआ था। इसमें एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर धमाल ही मचा दिया था। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ में भी एक धमाकेदार आइटम नंबर की तैयारी की जा रही है। देखना होगा कि इसे दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है।

इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’

बहरहाल, अगर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ये 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसका निर्देशन सुकुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना हैं। वहीं, विलेन के रोल में फहद फासिल नजर आएंगे।

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से होने वाली है। इसमें भी रश्मिका मंदाना हैं। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ के साथ ‘छावा’ की टक्कर को इस साल का बड़ा क्लैश माना जा रहा है। देखना होगा दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती हैं।