अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 को लेकर दर्शकों के बीच खासा क्रेज है। इस फिल्म का बड़ी बेस्ब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट पाने के लिए भी फैंस उत्साहित रहते हैं। पुष्पा-1 की शानदार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने पुष्पा-2 की घोषणा की थी। अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2-द रूल की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाल में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की छुट्टियों के साथ लंबे वीकेंड पर रिलीज होने वाली ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है।

देशभर के दर्शकों को इस आइकोनिक पुष्पा-द राइज के सीक्वल का इंतजार था। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में 69वें नेशनल अवॉर्ड में पुष्पा के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। इसके साथ ही एक्टर के इस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग की दौरान की कुछ खास झलकियां भी देखने को मिली थीं।

वहीं साल के शुरूआत में ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक पोस्ट साझा किया गया था। इसमें वह साड़ी पहने नजर आए। लाल और नीले रंग के पेंट से एक्टर के चेहरे पर मेकअप दिखा। साथ ही वह चूड़ियां, ज्वैलरी, झुमके और नोज पिन पहने नजर आए थे। हालांकि अभी तक रश्मिका मंदाना का लुक सामने नहीं आया है।

बता दें कि पुष्पा-द राइज़ ने बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन किया था। और कोविड के बाद अल्लू अर्जुन की यह पैन इंडिया फिल्म थी जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाया था। फिल्म ने अपने जबरदस्त डायलॉग्स, कहानी और दिल जीतने वाले गाने से पूरे देश में धूम मचा दी थी। पुष्पराज का अल्लू अर्जुन द्वारा निभाया गया किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले किरदारों में से एक बन गया है।

वह हर भाषा या तबके के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। जाने माने निर्देशक सुकुमार द्वारा बनाई गई दुनिया ने कल्ट का स्टेटस हासिल किया है, जिसे और भी बड़े सीक्वल के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि फिल्म में फहद फासिल एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसकी लागत भी पुष्पाः द राइस से काफी ज्यादा है. इसे 500 करोड़ रुपए के बजट से बनाया जा रहा है और इसमें कई तरह की नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।