अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म की रिलीज डेट, इसके गाने और कहानी को लेकर सबके मन में काफी एक्साइटमेंट है। पिछले हफ्ते ही मेकर्स ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी कि फिल्म का फर्स्ट हाफ बनकर तैयार हो गया है और अब इससे भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वो य है कि Pushpa 2 ने रिलीज से पहले 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने राइट्स बिकने से अब तक कुल 900 करोड़ का बिजनेस हो गया है। Pushpa 2 के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स की बंपर डील हुई है। ये फिल्म रिलीज से पहले इतना कमा चुकी है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म रिलीज के बाद कई बड़ी  फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी।

कब रिलीज होगी फिल्म?

9 अक्टूबर को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी। मेकर्स ने बताया था कि फिल्म का पहला हाफ बनकर तैयारहै। कैप्शन में लिखा था, “फर्स्ट हाफ लॉक्ड, लोडेड और फायर से भरा है। इतिहास के गवाह बनने के लिए तैयार रहिए। क्योंकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचने वाला है। ये भारतीय सिनेमा में नया चैप्टर लिखने के लिए तैयार है। इसे 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।”

फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज हुआ था। इसमें अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप से लेकर उनके लुक और एक्टिंग तक के फैंस दीवाने हो गए थे। फिल्म ने 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था, जैसे ही ये फिल्म हिट हुई, मेकर्स ने दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही ये फिल्म साउथ और हिंदी समेत अन्य बेल्ट के दर्शकों के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म बन गई।

फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जो बैर दिखाया गया था, उसी के आगे की कहानी दिखाई जाएगी। ‘पुष्पा 2’ में दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है और ये ही देखने के लिए फैंस बेताब हैं।