Pushpa 2 The Rule OTT Release Date: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री ले ली है। दर्शकों को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर यह मूवी काफी पसंद आ रही है। कोई स्टार्स के रोमांटिक सीन्स का दीवाना हो गया है, तो किसी को फहाद का अभिनय पसंद आया है। फिल्म के फर्स्ट हाफ को लोगों बहुत प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि पहले दिन ही इस फिल्म के कई शो हाउसफुल हो गए हैं और अब दर्शक टिकट का वेट कर रहे हैं।
ऐसे में उन फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ये मूवी थिएटर्स के बाद जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। चलिए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ कब और किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी।
कौन-से प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘पुष्पा 2’
पहले दिन ही ‘पुष्पा 2’ को हर तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग थिएटर्स के आगे पटाखे फोड़ रहे हैं और अब कमाई के मामले में यह मूवी ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वहीं, जो लोग इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें कि ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।
वहीं, ये मूवी कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। वैसे देखा जाए तो हर फिल्म थिएटर रिलीज के लगभग डेढ़ से दो महीने बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आती है। ऐसे में ये मूवी अगले साल यानी 2025 में आएगी। ‘पुष्पा 2’ साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का दूसरा पार्ट है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल के साथ जगपति बाबू और अनसूया भारद्वाज समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
हैदराबाद में हुई भयानक घटना
वहीं, हैदराबाद के एक थिएटर में फैंस के बीच भगदड़ मच गई, लोग वहां अल्लू अर्जुन को देखने आए थे और हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज में एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।
ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ को रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही पायरेसी का शिकार हो गई है इसे कई प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है, जिसके बाद अब लोग इसे मुफ्त में डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। ऐसे में मेकर्स के लिए ये एक भारी नुकसान हो सकता है। इस खबर को यहां क्लिक करके पढ़ें।