Pushpa 2 की रिलीज के साथ ही एक बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक 39 साल की महिला की मौत हो गई और एक उसका 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे। अब फिल्म के मेकर्स ने महिला की मौत पर दुख जताया है, साथ ही वादा किया है कि वो परिवार की मदद करेंगे।

फिल्म के निर्माता, माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक बयान जारी कर इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और मृतका के परिवार का समर्थन करने का वादा किया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए बयान में कहा गया है, “पिछली रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उस परिवार और इलाज करा रहे छोटे बच्चे के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गहरे दुःख के साथ।”

पीड़िता की पहचान एम रेवती के रूप में की गई, जो अपने पति एम भास्कर, अपने बेटे और सात साल की बेटी के साथ Pushpa 2 का प्रीमियर देखने पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, बढ़ती भीड़ के दबाव से थिएटर का गेट ढह गया और भगदड़ मच गई। इसी दौरान महिला की मौत हो गई।

महिला का पति एम भास्कर पूरी तरह टूट चुका है और उसके बेटे की हालत गंभीर है। एम भास्कर ने एक वीडियो में बताया कि घटना कैसे और कब हुई। उसने कहा, “जब अल्लू अर्जुन पहुंचे अचानक भीड़ बड़ गई और मैं अपनी पत्नी और बेटे से अलग हो गया। मेरी बेटी और मैं बाहर थे जबकि रेवती और हमारा बेटा अंदर थे। पहले जब मैंने कॉल किया उसने बताया कि वो लोग अंदर हैं, लेकिन बाद में मेरा फोन स्विच ऑफ हो गया। मेरी बेटी ने जब रोना शुरू कर दिया तो मैंने उसे रिश्तेदारों के घर छोड़ दिया।”

एम भास्कर ने आगे कहा, “जब मैं बेटी को छोड़ के पत्नी और बेटे को लेने वापस आए तब तक वो जा चुके थे। कुछ लोगों ने मुझे वीडियो दिखाया और मैंने उन्हें पहचाना। मुझे बताया कि उन्हें दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया है, करीब 2 बजे मुझे बताया गया कि उसकी बॉडी को गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया है, क्योंकि उनकी मौत हो चुकी है।”

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है, क्रिटिक से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। अगर आप भी इसका रिव्यू पढ़ना चाहते हैं इस लिंक पर क्लिक करें…