तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। इसने महज तीन दिनों में ही शनिवार तक वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में फिल्म ने 387 करोड़ की कमाई की है। इसके हिंदी वर्जन ने भी कमाल कर लिया है। इसने तीन दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद इसकी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग श्रेयस तलपड़े ने की है। उन्होंने इसमें अल्लू अर्जुन यानी कि पुष्पा को आवाज दी है और सभी का दिल जीत लिया है। इसी बीच अब उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है। चलिए बताते हैं।
दरअसल, श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात की। इस दौरान उन्होंने ‘पुष्पा 2’ की डबिंग को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि इसकी डबिंग करने में उन्हें काफी समस्या आई। क्योंकि फिल्म में ‘पुष्पा’ शराब पीता था, तंबाकू खाता था और कभी-कभी स्मोक करता था। इसलिए, इसे मैच करने में काफी मुश्किल आती थी। अब इसे मैच करना आसान नहीं था। एक्टर बताते हैं डबिंग करने के दौरान उन्होंने वॉइस मैच करने के लिए मुंह में रूई रखकर डायलॉग की डबिंग की थी।
अल्लू अर्जुन से नहीं मिले श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े ने आगे बताया कि वो अभी तक अल्लू अर्जुन से नहीं मिले हैं और ना ही उन्होंने उनसे कभी बात की है। इसलिए उन्हें उनके काम को लेकर अभी तक उनसे फीडबैक नहीं मिला है। आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने ‘पुष्पा पार्ट-1’ के भी हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन के लिए डबिंग कर चुके हैं। इसकी रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन ने उनके काम की तारीफ भी की थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ एक्टर की डबिंग की तारीफ की थी। ऐसे में इस बार भी बॉलीवुड एक्टर जानना चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन को उनका इस बार काम कैसा लगा।
डबिंग के दौरान नर्वस थे श्रेयस
इतना ही नहीं, श्रेयस तलपड़े ने इसी इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ‘पुष्पा’ में काम करना शुरू किया तो वो काफी नर्वस थे। उनके पेट में तितलियां उड़ रही थीं। एक्टर ने कहा कि पहले पार्ट में जब वो काम कर रहे थे तो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं थी। किसी को नहीं पता था कि क्या होने वाला है। फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जिसके बाद इसकी वजह से फिल्म के सीक्वल पर थोड़ा प्रेशर था। हालांकि, श्रेयस कहते हैं कि उन्होंने तय किया कि बस अपना करना है। इस तरह से वो अपने नर्वसनेस को दूर कर पाए और एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। ‘पुष्पा 2’ की डबिंग के दौरान श्रेयस ने 2 घंटे के 14 सेशन्स लिए थे ताकि वो पुष्पा की पर्सनैलिटी के साथ अपनी आवाज मैच कर सकें। किरदार के स्वैग को अपनी आवाज के जरिए दिखाने के लिए बॉलीवुड एक्टर ने कड़ी मेहनत की।
‘पुष्पा 2’ की डबिंग को लेकर आपने श्रेयस तलपड़े का एक्सपीरियंस तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप फिल्म के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को भी पढ़ सकते हैं कि मूवी ने इंडिया समेत वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन कर लिया है।