तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2′(Pushpa 2 The Rule) का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने 25वें दिन भी छप्परफाड़ कमाई कर इतिहास ही रच दिया है। साल के आखिरी रविवार को भी मूवी की रफ्तार धीमी नहीं दिखी। डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को दिसंबर की शुरुआत में ही 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज किया गया था और ये रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। इसके आगे, जो भी फिल्में रिलीज हुईं सभी ध्वस्त हो गईं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म की साल के आखिरी रविवार यानि कि 25वें दिन की कमाई के बारे में…
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने साबित कर दिया कि वो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ही नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है। इसकी कमाई तीन डिजिट के बाद अब चौथे डिजिट में चल रही है। इस बीच केवल बीते शुक्रवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में था लेकिन, अगले ही दिन फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली थी और शनिवार को कमाल का बिजनेस किया था। इसके बाद अब रविवार को यानि कि 25वें दिन मूवी ने कमाई के मामले में इतिहास ही रच दिया है।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने शनिवार को जहां 12.5 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, रविवार को 25वें दिन इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई और इसने 16 करोड़ की कमाई कर इतिहास ही रच दिया है। इसके साथ ही हिंदी में फिल्म ने 12.75 करोड़ की कमाई की। 25वें दिन की कमाई के बाद ‘पुष्पा 2’ की कमाई 1157.35 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म का ये इंडिया का कलेक्शन है, जिसमें हिंदी में मूवी ने अभी तक 753.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
इसके अलावा अगर फिल्म के तीनों हफ्तों की कमाई पर नजर डालें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते 129.5 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में अब फिल्म चौथे हफ्ते के लिए आगे बढ़ चुकी है और इसकी वीकेंड पर शानदार शुरुआत हुई है। देखना होगा कि फिल्म को न्यू ईयर का पूरा फायदा मिल पाता है या नहीं।
‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म अभी तक 1637 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। मूवी ने 24 दिनों में 1618 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार की कमाई के बाद ये आंकड़ा बढ़ गया है। विदेशों में भी ‘पुष्पा 2’ का डंका खूब बजा है और यहां पर इसने 260 करोड़ के करीब कमाई कर लिया है। इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 1380 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म ‘बाहुबली 2’ का इंडिया का 1029 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। इस रिकॉर्ड को फिल्म ने 18वें दिन के कलेक्शन के बाद ही तोड़ दिया था। अब ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘दंगल’ के बाद ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़) के बेहद करीब जा पहुंची है। हालांकि, इसके लिए अभी फिल्म को 150 करोड़ का और भी बिजनेस करना होगा। जबकि अभी न्यू ईयर 2025 का जश्न बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म को इसका फायदा मिल सकता और इसकी कमाई ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।
2025 के जश्न की तैयारी हो चुकी है। ऐसे में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस के साथ ही नए साल यानि कि 2025 में आने वाली साउथ की बड़ी फिल्मों के बारे में भी पढ़ सकते हैं। आने वाले साल में एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।