Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं और इन 14 दिनों में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर गर्दा उड़ा दिया है। अभी तक इस फिल्म ने कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब ये ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ अपना कदम बढ़ा रही है। चलिए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया है। साथ ही यह प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है।

वीकडे में कम हुआ ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन

शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर शानदार कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में यानी वीकडे पर गिरावट देखने को मिली है। 12वें दिन सोमवार को जहां फिल्म ने 26.95 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं 13वें दिन इसने 23.35 करोड़ कमाए और अब 14वें दिन बुधवार को मूवी का कलेक्शन 20.8 करोड़ रुपये का हुआ। ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इस फिल्म ने कुल 973.32 की कमाई कर ली है।

वहीं, प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 की कमाई की थी और अब जल्द ही ‘पुष्पा 2’ इससे भी ये ताज छीनने वाली है। अल्लू अर्जुन इससे सिर्फ 57.1 करोड़ पीछे है और जैसे-जैसे यह मूवी हर दिन कमाई कर रही है इसे देख कर लग रहा है कि फिल्म इस वीकेंड तक ये रिकॉर्ड भी तोड़ देने वाली है।

वर्ल्डवाइड हुआ इतना कलेक्शन

5 दिसंबर को रिलीज हुई यह मूवी भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन करने से अभी दूर हो, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने बहुत पहले ही ये आंकड़ा पार कर लिया था। अब 14 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1366.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बता दें कि इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में एक हादसा हो गया था, जिसमें एक महिला की मौत हुई और एक बच्चा घायल भी हुआ। अब उस बच्चे से मिलने अल्लू अर्जुन के पिता अस्पताल पहुंचे थे। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें