दीवाली पर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश के बाद एक बार फिर दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। एक्टर सिद्धार्थ की फिल्म ‘मिस यू’ और अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड ‘पुष्पा 2’ एक दिन के अंतर पर थिएटर में रिलीज होने वाली हैं। दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं, मगर साथ में रिलीज होने का असर इनके बिजनेस पर पड़ सकता है। हालांकि सिद्धार्थ को इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है, बल्कि उनका कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को डरना चाहिए।
अपनी फिल्म के प्रेस मीट पर सिद्धार्थ ने इसे लेकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस बात से नर्वस हैं कि उनकी फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ से टकराने वाली है? इस पर एक्टर-प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने कहा, “अगर मेरी फिल्म को दूसरे सप्ताह में सिनेमाघरों में आना है तो कई चीजें होनी जरूरी हैं। उनमें से पहला है कि मेरी फिल्म अच्छी होनी चाहिए और दर्शकों को पसंद आनी चाहिए।”
सिद्धार्थ ने आगे कहा, “दूसरी फिल्म के बारे में कहूं को उन्हें चिंता होनी चाहिए और यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है। अगर फिल्म अच्छी है, तो यह सिनेमाघरों में होगी। एक अच्छे सिनेमा को सिनेमाघरों से हटाया नहीं जा सकता, कम से कम इस एरा में तो बिल्कुल भी नहीं, जहां सोशल मीडिया अवेयरनेस बहुत ज्यादा है।”
सिद्धार्थ-आशिका रंगनाथ स्टारर ‘मिस यू’ एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म 29 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर उतार-चढ़ाव के साथ एक रोलर कोस्टर एक लव स्टोरी के बारे में बताता है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा करुणाकरण, मारन, बाला सरवनन, अनुपमा और राम भी हैं। इसका निर्देशन एन राजशेखर ने किया है।
वहीं अगर बात अल्लू अर्जुन स्टारर Pushpa 2: The Rule साल 2021 में आई पैन इंडिया सुपरहिट ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ एक बार फिर अल्लू अर्जुन एंटी-हीरो के रूप में वापस आ रहे हैं। अब तक की सबसे बड़ी भारतीय हिट में से एक कही जाने वाली ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें…