Pushpa 2 Allu Arjun: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ आज 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन अब इसी बीच इससे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।
अल्लू अर्जुन को देखने के लिए क्रेजी हुए फैंस
दरअसल, रिलीज से पहले बीते दिन बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म के हीरो अल्लू भी शामिल हुए। ऐसे में साउथ सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए थिएटर के बाहर भिड़ जमा हो गई और देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया। ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोग गिर पड़े, तो कुछ घायल हो गए।
महिला की हुई मौत
फिर पुलिस ने भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस खबर ने अब हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा फिल्म के प्रीमियर में आया था जो भगदड़ में बेहोश हो गया और इसके बाद पुलिस वाले और अन्य उसे CPR देकर बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन के स्क्रीनिंग में देर से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ गई थी, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
फैंस ने फोड़े पटाखे
वहीं, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के शैलजा थिएटर के बाहर प्रीमियर शो से पहले फैंस ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े। बता दें कि तेलंगाना में 4 दिसंबर से ही फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग की तैयारियां चल रही थीं।
फिल्म को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मूवी देखने के बाद उसकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया है, तो कुछ का कहना है कि इसके लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।