साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa The Rule) की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। मूवी को पहले अगस्त 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी होने की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था, जिसके बाद अब ये साल के आखिरी महीने दिसंबर के फर्स्ट वीक में रिलीज हो रही है। ऐसे में दर्शकों और फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों मूवी में स्पेशल गाने को लेकर काफी चर्चा रही, जिसके लिए सामंथा का नाम पहले ही साफ हो गया था कि वो इस सीक्वल में आइटम नंबर नहीं करने वाली हैं। इसके बाद श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम की चर्चा रही, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि इसमें डांस नंबर साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस का होने वाला है।

दरअसल, ‘पुष्पा 2’ के डांस नंबर का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सीक्वल को लेकर मेकर्स ने हाईप को बढ़ा दिया है। फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला का आइटम नंबर होने वाला है। जी हां आपने सही सुना। श्रीलीला अपनी खूबसूरती और अदायकी के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में ‘पुष्पा 2’ में उनके आइटम नंबर के ऐलान के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।

‘पुष्पा 2’ से जारी किए गए आइटम नंबर के पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस श्रीलीला ब्लैक ड्रैस में स्टेज पर आग लगाते हुए नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस की हसीन अदाएं देखने के लिए मिल रही है, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। फैंस ने बिना गाने के रिलीज के ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है। श्रीलीला के लुक से फैंस काफी खुश हैं।

सामंथा को टक्कर देंगी श्रीलीला?

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु ने आइटम नंबर किया था। ‘ऊ अंटावा’ से एक्ट्रेस ने बवाल ही मचा दिया था। उनके इस गाने पर मिलियन्स में रील बने थे। एक्ट्रेस को इसमें काफी पसंद किया गया था। गाने ने फिल्म को जबरदस्त हाईप दी थी। ऐसे में देखना होगा कि श्रीलीला उन्हें टक्कर दे पाने में और फिल्म को पहले जैसा ही हाईप देने में सफल हो पाती हैं या नहीं। ये काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, फैंस ने पोस्टर देखकर इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है।

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इसे 5 दिसंबर को देशभर में रिलीज किया गया जाएगा। वहीं, मूवी के ट्रेलर को लेकर जानकारी सामने आई है कि ये 15 नवंबर को रिलीज किया जा सकता है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ग्रैंड प्रमोशन का फैसला किया है। इसके लिए 6 स्टेट टूर का भी प्लान किया गया है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और एक्टर फहाद फासिल के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है।

कौन हैं श्रीलीला?

बहरहाल, अगर श्रीलीला के बारे में बात की जाए तो उन्हें कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मों में साल 2019 में फिल्म ‘किस’ के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। वो SIIMA जैसे अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। उनकी अन्य फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘आदिकेश्वा’, ‘धमाका’, ‘स्कंदा’ और ‘भगवंत केसरी’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं और दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। इसके साथ ही आखिरी बार एक्ट्रेस को महेश बाबू के साथ फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में देखा गया था। इसमें महेश बाबू के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री ने खूब रंग जमाया था।

OTT Adda: ये 5 साइको-थ्रिलर मूवी कर देंगी दिमाग का दही, ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर मौजूद इन फिल्मों की कहानी नहीं होने देंगी बोर

/