अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके लिए भारत में हिंदी समेत अन्य भाषाओं में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग अमेरिका में शुरू हुई थी, जिसमें मूवी ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया। वहीं, अब भारत में फिल्म ने 10 घंटे में झंडे गाड़ दिए हैं। मूवी के लिए लोग धड़ल्ले से टिकट बुक कर रहे हैं। फिल्म की नेशनल चेन की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग रफ्तार को ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ से बेहतर माना जा रहा है।
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो नेशनल चेन में डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ के महज 10 घंटे में ही 55 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये सबसे तेज एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बने गई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने इतिहास रच दिया है, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले बुधवार तक 7 साल पुराना ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देखकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म बुधवार यानी कि 4 दिसंबर तक 5 लाख टिकट बिक्री का आंकड़ा पार कर सकती है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म 6 लाख टिकट बिक्री का आंकड़ा टच कर सकती है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’ के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को चैलेंज कर सकती है। ‘बाहुबली 2’ के एडवांस बुकिंग में 6.5 लाख टिकट बिके थे। इसके साथ ही फिल्म के नॉन नेशनल चैन में भी फिल्म का अच्छा खासा प्रदर्शन है। कई जगहों पर तो अभी से ही हाउसफुल के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
इसी कड़ी में पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी मैक्स में ‘पुष्पा 2’ के 4000 टिकट 12 घंटे में बिक चुके हैं। इसे किसी भी फिल्म के लिए अच्छी खासी रफ्तार माना जा रहा है। ये हिंदी सिनेमा में सबसे तेज और ज्यादा 2024 में एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने ‘स्त्री 2’ को भी टक्कर दी है। वहीं, शनिवार की देर पात ये आंकड़े 7000 हजार के पार हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म ‘जवान’ को टक्कर दे सकती है।
बहरहाल, अगर ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 4 दिसंबर, 2024 को अमेरिका में रिलीज किया जाएगा। इसके बाद भारत समेत दुनियाभर में 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखा जा सकता है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ ही फहाद फासिल अहम भूमिका में हैं। ये साल 2021 में रिलीज की गई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जोरदार भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है।
आपने भारत में ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को तो पढ़ लिया साथ ही आप अमेरिका में भी फिल्म की कमाई के आंकड़ों को देख सकते हैं कि मूवी विदेश में कितना जोरदार प्रदर्शन किया है।