अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नंदमुरी बालकृष्ण के टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म, अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की। शो में अल्लू अर्जुन की मां और उनके दोनों बच्चे अरहा और अयान भी नजर आने वाले हैं। शो में उन्होंने अपने बेटे की तुलना ‘एनिमल’ फिल्म के रणबीर कपूर से की है।

शो के प्रोमो में अरहा ने अताजना कांचे कविता कही और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये देखकर बालकृष्ण काफी खुश नजर आ रहे हैं और अल्लू अर्जुन भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अरहा की तारीफ की और उन्हें किस कर के अपना प्यार जाहिर किया। वहीं अपने बेटे अयान के बारे में बात करते हुए ‘पुष्पा’ एक्टर ने कहा कि वह बिल्कुल ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय सिंह जैसा है। अल्लू अर्जुन ने कहा, “वह वही करेगा जो उसके पिता चाहते हैं।”

अपने शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा कि जो चीज वास्तव में उनकी शादी को सफल बनाती है, वह उनकी समझ है कि लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है। एक्टर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं मतभेदों का सम्मान करता हूं। इससे मुझे बहुत मदद मिली है।”

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के बारे में बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री-बुकिंग से ही फिल्म ने धमाकेदार बिजनेस किया है।

इस फिल्म के डिजिटल राइट्स भी बिक गए हैं और इन्हें नेटफ्लिक्स ने खरीदा है। बताया जा रहा है कि मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच 275 करोड़ में डील फाइनल हुई है। पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि इसकी टीवी राइट्स खरीदने वाला पहला खरीदार पेन स्टूडियोज है।