‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हिरासत में लिया गया है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक 39 साल की महिला की मौत हो गई थी, उसी मामले में आज हैदराबाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस ने महिला की मौत के कुछ दिन बाद ही संध्या थिएटर मैनेजमेंट समेत अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों का कहना था कि पुलिस को एक्टर के थिएटर में पहुंचने के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी और न ही भीड़ के लिए कोई इंतजाम किए गए थे।

इन धाराओं में दर्ज है मामला

एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 105, 118(1), और 3/5 लगी हैं और गैर जमानती वॉरेंट निकला है। अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। बीएनएस अधिनियम की धारा 118(1) के तहत, अपराध की गंभीरता के आधार पर सजा एक साल से दस साल तक है।

शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम अल्लू अर्जुन के घर पहुंची थी, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने तेलंगाना हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से उनका नाम हटा दिया जाए।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए डीसीपी अक्षांश यादव ने कहा था कि शिकायत के आधार पर जांच हो रही है, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इस मामले और एक्टर के खिलाफ आरोपों के बारे में और जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग और इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हुई उनकी फिल्म के कारण उनके खिलाफ लिया गया ये एक्शन और भी चर्चा में रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…