South Adda: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में 529 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 800 करोड़ के पार हो गई है। फिल्म की नजर अब 1000 करोड़ के आंकड़े पर है। आइए जानते हैं कि क्या ये फिल्म हिट होने की राह पर है या फिर फिल्म औसत ही साबित होगी क्योंकि फिल्म का बजट भी ज्यादा है। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म की कमाई, बजट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अल्लू अर्जुन की फीस।
‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बेंगाली और मलयालम में रिलीज हुई। फिल्म ने रविवार को भारत में 141 करोड़ 50 लाख की कमाई की और चार दिनों का कारोबार 529 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया। पुष्पा 2 की दीवानगी हिंदी बेल्ट में भी कम नहीं है, तेलुगु में जहां फिल्म ने 4 दिन में लगभग 200 करोड़ कमाए वहीं हिंदी में फिल्म की कमाई 285 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 164 करोड़ 25 लाख रुपये रहा, जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 93 करोड़ 80 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया। तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 119 करोड़ 25 लाख रुपये हो गई है। चौथे दिन रविवार को पुष्पा 2 ने 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका कुल नेट कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये है।
‘पुष्पा 2’ के वो 5 दमदार सीन्स, जिन्होंने फिल्म को बना दिया ब्लॉकबस्टर
बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के पहले चार दिनों में पुष्पा 2 ऑल टाइम रैंकिंग में भी टॉप पर आ गई है। शाहरुख खान की जवान 286.16 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि रणबीर कपूर की एनिमल ने चार दिनों में 241.43 करोड़ रुपये कमाए। अन्य फिल्मों की बात करें तो शाहरुख की पठान, 220 करोड़ रुपये; सलमान खान की टाइगर 3, 169.5 करोड़ रुपये; और यश की केजीएफ 2, 352.5 करोड़ रुपये शामिल हैं।
पुष्पा 2: द रूल का बजट
फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है इसलिए फिल्म ना सिर्फ हिट बल्कि ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।
पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस
कथित तौर पर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के किरदार के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
साल 2021 में आई सुकुमार की फिल्म पुष्पा द राइज के सीक्वल पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पुष्पा और श्रीवल्ली के रोल में वापसी की है। ये फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खूब पसंद आ रही है, आने वाले समय में फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।