राफेल के मामले ने एक बार फिर भारत में सियासी हलचल को तेज कर दिया है। राफेल डील को लेकर जहां कांग्रेस लगातार सरकार को घेरते हुए नजर आई है तो वहीं मोदी सरकार ने डील में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है। वहीं इस डील में कथित भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों की न्यायिक जांच के लिए जज की भी नियुक्ती की गई है। राफेल को लेकर हाल ही में मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि तब सीबीआई थी, मीडिया थी, अब सिर्फ राफेल है।

राफेल को लेकर किया गया पुण्य प्रसून बाजपेयी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “तब सीबीआई थी, मीडिया थी, अदालत थी, अब सिर्फ राफेल है।” पुण्य प्रसून बाजपेयी यहीं नहीं रुके। अपने एक ट्वीट में उन्होंने राफेल को लेकर सवाल भी किया।

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा, “बोफोर्स में पीएम की कुर्सी चली गई थी, राफेल में कुर्सी जाएगी? राफेल डील पर फ्रांस में जज नियुक्त, आपराधिक जांच शुरू।” उनके इन ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये।


एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आज भी सीबीआई है, मीडिया भी है, अदालत भी है, मगर अब सरकारी है।” रेणु धवन नाम की यूजर ने लिखा, “शायद यह साबित होने वाला है कि चौकीदार चोर है।” राकेश नाम के एक यूजर ने लिखा, “फ्रांस में राफेल डील की न्यायिक जांच होगी, भारत में जांच भी नहीं, मानो संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया हो।”

पुण्य प्रसून बाजपेयी के ट्वीट पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके। मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “राफेल की खबर फिर से गरमाई है, शायद किसी राज्य में चुनाव की तारीख आई है।” वहीं एबी नाम के एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी पर चुटकी लेते हुए लिखा, “तब तो आपके पास भी प्राइम टाइम था।”

बता दें कि अपने एक ट्वीट में पुण्य प्रसून बाजपेयी ने मोदी कैबिनेट की लिस्ट जारी कर सवाल किया था। उन्होंने लिखा, “सिर्फ तीरथ सिंह रावत ही क्यों, मोदी कैबिनेट मंत्री ही कहां से चुनाव जीत पाएंगे। विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, रेल मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, शहरी विकास मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री?”