चार महीने पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने बीते दिन इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि उनके मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के भीतर यानी 10 सितंबर तक उनका विधायक बनना जरूरी था। तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भाजपा विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। वहीं तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद अब मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट ट्विटर पर शेयर कर सवाल किया कि यह लोग ही कहां से चुनाव जीत पाएंगे।

मोदी कैबिनेट मंत्रियों को लेकर किया गया पुण्य प्रसून बाजपेयी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में पुण्य प्रसून बाजपेयी ने लिखा, “सिर्फ तीरथ सिंह रावत ही क्यों, मोदी कैबिनेट मंत्री ही कहां से चुनाव जीत पाएंगे।”

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अपने ट्वीट में कैबिनेट मंत्रियों को गिनाते हुए लिखा, “विदेश मंत्री, वित्त मंत्री, रेल मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री, शहरी विकास मंत्री, सूचना-प्रसारण मंत्री।” पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किए।


रजनीकांत कुमार नाम के एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री अपने चेहरे पर जरा वोट मांगकर देख लें, समझ में आ जाएगी।” वहीं एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जब तक ईवीएम और चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं गुलामी कर रही हैं, बीजेपी को चुनाव जीतने की चिंता नहीं है।”

राहुल नाम के एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी से सवाल करते हुए लिखा, “2004 से 10 साल तक जो प्रधानमंत्री थे, वो कहां से चुनाव जीत पाए थे। शायद आप भूल गए हैं, तीरथ सिंह कई बार चुनाव जीते हैं, अभी भी लोगसभा सांसद हैं।” वहीं देवेंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आपकी मानसिकता का दिवालियापन समझ में आता है।”

बता दें कि इसके अलावा अपने एक ट्वीट में पुण्य प्रसून बाजपेयी ने लिखा, “जिनके जुल्म से दुखी है जनता हर बस्ती हर गांव में, दया धर्म की बात करें वो बैठकर सजी सभाओं में।” बता दें कि तीरथ सिंह रावत के बाद अब पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। वह धामी कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा विधानसभा क्षेत्र के दो बार विधायक भी रह चुके हैं।