कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ गुरुवार को ट्विटर पर आपस में भिड़ते नजर आए। ‘कृषि बिल’ और ‘शाहीन बाग वाली अम्मा’ पर किए गए कंगना के कमेंट पर पंजाबी सिंगर जस्सी ने भी रिएक्ट किया है। दिलजीत दोसांझ संग गर्म बहस के बाद कंगना ने जस्सी के ट्वीट्स का भी जवाब दिया। जस्सी ने ट्विटर पर जब कंगना औऱ दिलजीत के अग्रेसिव पोस्ट देखे तो उन्होंने ट्वीट कर कंगना को कहा- ‘देश हमारा सही था और सही ही रहेगा, आपसे निवेदन है देश का भला सोचते हुए आप ट्विटर छोड़ दो। आपने जो नफ़रत की फैक्ट्री चलाई हुई है और जो ग़ुमराह करने के लिए ट्वीट करती हो उस से देश का भला नहीं हो रहा। अगर देश से थोड़ा भी प्यार है तो अभी अपना ट्विटर डिलीट करो।’

अगले ट्वीट में जस्सी ने लिखा- ‘अगर आप ज्यादा ही परेशान हो तो सरकार से कहो कि किसानों की मांगें मान ले, किसान कोई खुशी से अपना घर छोड़ के इतनी ठंड में नहीं बैठे। अगर आप हीटर वाले कमरे में रजाई में बैठी ही परेशान हो रही हैं तो फिर सड़कों पर सो रहे 70-80 साल के बुज़ुर्ग के बारे में आपकी क्या राय है?’

इससे पहले जस्सी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कंगना को लेकर कहा था- ‘कंगना जी आपसे विनती है कि आप ना तो पंजाब की माताओं और बहनों के बारे में अपशब्द कहें और ना ही किसानों के संघर्ष को डाइवर्ट करने के लिए बयानबाजी करें। मैं सभी भाईयों को भी कहना चाहता हूं कि आप भी किसी नारी के लिए बुरा ना लिखें ना बोलें’।

दिलजीत को सपोर्ट करते हुए उन्होंने पोस्ट में कहा- ‘दिलजीत पाजी तुसी बहुत वदिया काम कर रे हो। कंगना का एजेंडा ही आंदोलन से ध्यान भटकाना है। वो अपने मकसद में कामयाब हो रही है। आप उसे रिप्लाई न दो। ये बहुत चालाक लोग हैं। इसके साथ भी बात करेंगे।एक बार हमारा किसान वाला मसला हल हो जाए।’

जस्सी ने अपने अगले ट्वीट में कहा- ‘मुंबई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की मां ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ में नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो  @KanganaTeam। चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है।’ इस पर कंगना ने जस्सी को कहा- ‘जस्सी जी इतना ग़ुस्सा क्यों हो रहे हैं, #FarmersBill2020 is a revolutionary bill, ये उनकी प्रगति के लिए है। मैं तो फ़ार्मर्ज़ के हक़ की बात कर रही हूं, आप किसके हक़ की बात कर रहे हैं पता नहीं।’

बता दें इससे पहले दिलजीत ने कंगना के लिए कहा था- दिलजीत ने अपने पोस्ट में कहा था- ‘रिस्पेक्ट महिंदर कौर जी। अह सुन ला नी विद प्रूफ कंगना रनौत। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। कुछ भी बोलती फिरती हो।’ इसके जनाब में कंगना ने दिलजीत के लिए लिखा था-”ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटीजनशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी वो दादी जी फार्मर्स के MSP के लिए भी प्रोटेस्ट करती हुई दिखीं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे यहीं बंद करो।”

वहीं इससे पहले पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी कंगना का एख कार्टून शेयर कर चुकी हैं जिसमें उन्हें गधे पर बैठाया दिखाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने हिमांशी को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।