Punjabi singer Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और अभिनेता राजवीर जवांदा का बुधवार को निधन हो गया है। दरअसल, 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के पास वह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया गया कि राजवीर अपनी बाइक से शिमला जा रहे थे, तभी उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो दुर्घटना का शिकार हो गए।

अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने राजवीर जवांदा को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उन्होंने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘उनका घर मेरे नाम पर चल रहा है’, धनश्री वर्मा के चीटिंग के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ लोग अभी भी…

सिंगर के एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ने एक बयान में कहा था कि दुर्घटना में जवांदा के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी और न्यूरो सर्जरी विभागों की टीमों ने तुरंत गायक की जांच की। पूरी जांच करने के बाद उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन अस्पताल में 10 दिन तक वे वेंटिलेटर पर ही गंभीर हालत में रहे। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

राजवीर के दिए कई हिट गाने

राजवीर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का फेमस चेहरा थे, उन्होंने कई हिट गाने दिए, जिसमें ‘तू दिस पैंदा’, ‘सरदारी’, ‘सरनेम’, ‘अफरीन’, ‘लैंडलॉर्ड’, ‘डाउन टू अर्थ’, और ‘कंगनी’ समेत कई नाम शामिल हैं। सिंगिंग के अलावा उन्होंने एक्टिंग भी की, वह साल 2018 में आई फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, 2019 में आई मूवी ‘जिंद जान’ समेत कई मूवीज में अभिनय किया।

यह भी पढ़ें: आकृति नेगी ने अर्जुन बिजलानी को दिखाई मिडिल फिंगर, भड़के अली गोनी बोले- आपकी परवरिश…