Teri Gali, Punjabi Song: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और मशहूर सिंगर बार्बी मान (Barbie Maan) का नया गाना तेरी गली(Teri Gali) रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही फैंस इस गाने को देखने के लिए टूट पड़े हैं। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के कुछ ही घंटो में इस गाने 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।

तेरी गली सॉन्ग को बार्बी मान ने आवाज दी है। गाने को बोल काफी शानदार हैं जिसे गुरू रंधावा ने लिखा है। आसिम रियाज और बार्बी मान इस गाने में मुख्य किरदार निभा रहे है। इस गाने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने इस गाने की तारीफ में लिखा, ‘आसिम रियाज का औरा एकदम अलग है। इसमें कुछ अलग और स्पेशल बात है। जो लोगों से कनेक्ट करता है। बार्बी की आवाज मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वैसे तो में सिड और शहनाज का फैन हूं लेकिन मैं आसिम के काम की भी काफी प्रशंसा करता हूं।’

बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद आसिम का यह तीसरा म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है। आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग बिग बॉस सीजन 13 से बढ़ी है। देखें हिमांशी और आसिम का ये पंजाबी सॉन्ग:-

हाल ही में हिमांशी खुराना संग आसिम का गाना KHYAAL RAKHYA KAR रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। इस गाने को भी देख कर लोग कह रहे थे- ‘हिमांशी और आसिम दोनों साथ कितने परफेक्ट लग रहे हैं।’ तो किसी ने कहा- ‘बिग बॉस की हिट जोड़ी।’ तो कोई बोला- कितना रोमांटिक गाना है और कितना अमेजिंग कपल है।’

बिग बॉस के घर में हिमांशी ने जब कदम रखा था, तभी से आसिम उनके आगे पीछे नजर आते थे। इस दौरान आसिम ने हिमांशी को सबके सामने प्रपोज तक कर डाला था। हालांकि हिमांशी ने आसिम को कुछ वक्त रुकने के लिए कहा था। लेकिन घर में आसिम और हिमांशी एक दूसरे को आई लव यू कहते भी दिखे। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी आसिम और हिमांशी साथ हैं।