KHYAAL RAKHYA KAR, Punjabi Song: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज औऱ हिमांशी खुराना का नया पंजाबी सॉन्ग आया है। हिमांशी-आसिम के फैंस को तो उनका ये गाना बहुत पसंद आया है। गाने का फर्स्ट लुक सामने आते ही हिमांशी आसिम के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। इससे पहले भी इन दोनों का एक पंजाबी गाना सामने आया था- ‘कल्ला ही सोणा नहीं।’
ये गाना भी काफी पसंद किया गया था। अब ख्याल रखेया कर सॉन्ग आया है जिसे गाया है प्रीतिंदर (Preetinder) ने। जिसे प्रोड्यूस किया है देसी म्यूजिक फैक्टरी ने। गाने की थीम है दो यंगलवर्स के बीच रिलेशनशिप को लेकर। गाने में हिमांशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हिमांशी ने साधारण सलवार कमीज पहनी है। वहीं आसिम भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। गाने के बीच हिमांशी और आसिम के बीच कई जगह रोमांटिक सीन दर्शाए गए हैं, जिसे फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं।
आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग बिग बॉस सीजन 13 से बढ़ी है। वहीं शो में हिमांशी की एंट्री के बाद से तो इन दोनों को साथ देखना फैंस ने बहुत पसंद किया। इस गाने को भी देख कर लोग कह रहे हैं- ‘हिमांशी और आसिम दोनों साथ कितने परफेक्ट लग रहे हैं।’ तो किसी ने कहा- ‘बिग बॉस की हिट जोड़ी।’ तो कोई बोला- कितना रोमांटिक गाना है और कितना अमेजिंग कपल है।’ देखें हिमांशी और आसिम का ये पंजाबी सॉन्ग:-
बिग बॉस के घर में हिमांशी ने जब कदम रखा था, तभी से आसिम उनके आगे पीछे नजर आते थे। इस दौरान आसिम ने हिमांशी को सबके सामने प्रपोज तक कर डाला था। हालांकि हिमांशी ने आसिम को कुछ वक्त रुकने के लिए कहा था। लेकिन घर में आसिम और हिमांशी एक दूसरे को आई लव यू कहते भी दिखे। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी आसिम और हिमांशी साथ हैं।