Haryanvi Gana, Sunita Baby: अभी तक फैंस ने ‘गजबण पाणी’ गाने में सपना चौधरी का ही धमाकेदार डांस देखा था। लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने पर अब सुनीता बेबी भी डांस करती दिखाई दीं। काली चमकीली कुर्ती पहन कर जब सुनीता बेबी स्टेज पर परफॉर्मेंस देने आईं तो उनके फैंस बेहद खुश हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक जगह में बेबी डांस कर रही होती हैं।
उनके ठीक बगल में पीले कुर्ते में एक अंकल बैठे होते हैं। सुनीता बेबी का डांस देख कर वह इतना खुश हो जाते हैं कि झट से अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाल नोट निकालते हैं और सुनीता बेबी को धमा देते हैं और अपनी जगह पर बैठ कर ही झूमने लगते हैं।
सपना चौधरी की तरह की सुनीता बेबी भी अब हरियाणवी गानों पर डांस करने को लेकर काफी पॉपुलर हो गई हैं। सपना की तरह ही बेबी का डांस देखने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं। बेबी भी ढेरों लोगों के बीच बिना किसी हिचक के हरियाणवी गानों पर जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस देती दिखती हैं।
बता दें, हरियाणा की सबसे पॉपुलर और हिट डांसर Sapna Choudhary हैं। लेकिन अब जिसने भी सुनीता बेबी का डांस देखा है वह कहता नजर आता है कि ‘ये तो दूसरी सपना चौधरी है।’ तो कोई बोलता है सपना चौधरी से बेटर हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी के फैंस तो अब सुनीता बेबी के फैंस से भिड़ते भी दिखते हैं। वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोग कहते हैं कि- ‘जितनी भी कोशिश करलो, सपना नहीं बन पाओगी।
‘तो कोई कहता- ‘सपना में जो बात है वह आपमें नहीं मोहतरमा।’ ऐसे में कई लोग कहते- ‘सपना और कैसे नाचती हैं ऐसे ही तो।’ तो कोई कहता- सपना के डांस में क्या अलग है और नया है जो सुनीता के डांस में नहीं?’ एक फैन कहता- सपना और सुनीता दोनों ही धमाकेदार डांसर हैं दोनों के नाम भी एक ही अल्फाज से शुरू होते हैं।’