पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का मंगलवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया. दिल्ली के पास कुंडली मानेसर हाईवे पर उनकी गाड़ी की एक ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टर की मौत हो गई। हादसे के वक्त दीप के साथ गाड़ी में एक महिला भी सवार थी। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

दुर्घटना के बाद सिद्धू को खरखोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा की साजिश में सिद्धू का भी नाम शामिल था। जिसके लिए उन्हें दो बार गिरफ्तार भी किया गया था।